राम मंदिर मामले का फैसला सुनाने वाले इलाहबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जस्टिस सुधीर अग्रवाल ने सरकारी शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाएं, कानून और न्यायिक व्यवस्था में असमानता पर गंभीर सवाल उठाए हैं। रविवार को भोपाल में प्रेस क्लब के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और सबका साथ-सबका विकास’ जैसे नारे तब तक सफल नहीं हो सकते, जब तक देश के हर बच्चे को समान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिले। उन्होंने कहा कि जब तक बहुसंख्यक जनता के बच्चों को वही शिक्षा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी, जैसी हम अपने बच्चों को देते हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सरकारी स्कूलों का स्तर ऐसा होना चाहिए कि कलेक्टर और चपरासी का बच्चा एक ही स्कूल में, एक जैसी इज्जत और समान अवसर के साथ पढ़ सके। सरकारी स्कूल में पढ़ना गर्व की बात होनी चाहिए। लेकिन सचाई यह है कि शिक्षक ही अपने बच्चे को सरकारी स्कूल में नहीं पढ़ाना चाहते।  

जस्टिस अग्रवाल ने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा कि वे उत्तर प्रदेश से हैं और पहले सरकारी स्कूलों में दाखिला मिलना बड़ी उपलब्धि माना जाता था। आज स्थिति उलट हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में वेतन और संसाधनों की कोई कमी नहीं है, लेकिन सबसे दुखद बात यह है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक भी अपने बच्चों को वहां पढ़ाना नहीं चाहते। उन्होंने व्यवस्था सुधारने का एकमात्र प्रभावी उपाय बताते हुए कहा कि नेताओं, जजों और सरकारी अधिकारियों के बच्चों को अनिवार्य रूप से सरकारी स्कूलों में पढ़ाया जाए। जब डीएम का बच्चा सरकारी स्कूल जाएगा और शाम को बताएगा कि शौचालय गंदा है या शिक्षक समय पर नहीं आते, उनको पढ़ाते ही नहीं आता तो व्यवस्था अपने आप सुधरने लगेगी।

ये भी पढ़ें- MP News: भाई की गिरफ्तारी से बढ़ी राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी की सियासी मुश्किलें,BJP संगठन ने तलब कर मांगा जवाब

सरकारी अस्पताल में इलाज तो ही मिले पुनर्भुगतान 

उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि यदि लोग स्वस्थ नहीं रहेंगे तो शिक्षा भी नहीं ले पाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बहुत सी स्वास्थ्य योजनाएं चला रही है, लेकिन जरूरत पड़ने पर हम सभी निजी अस्पतालों की ओर भागते हैं। सरकारी अधिकारी तक इलाज के लिए सरकारी अस्पताल नहीं जाते, जबकि उन्हें इलाज का रिइम्बर्समेंट ‘पुनर्भुगतान मिलता है। यदि सरकारी अस्पतालों में ही इलाज कराया जाए, तो अस्पतालों की स्थिति भी सुधरेगी। उन्होंने यूपी के कौशांबी जिले का उदाहरण देते हुए बताया कि एक फैसले के बाद वहां के जिला कलेक्टर ने अपनी पत्नी की डिलीवरी सरकारी अस्पताल में कराने का निर्णय लिया। शुरुआत में लोगों ने उनको मना किया, लेकिन उन्होंने सरकारी अस्पताल ही जाने का निर्णय लिया, फिर वहां के चीफ मेडिकल सुप्रीटेंडेंट ने पता लगाया कि अस्पताल में क्या क्या सुविधाएं हैं। मशीनें खरीदी गईं और अस्पताल की सुविधाएं बढ़ीं। उन्होंने सुझाव दिया कि सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने वालों के लिए सरकारी अस्पतालों में इलाज अनिवार्य किया जाए, अन्यथा रिइम्बर्समेंट न मिले।

ये भी पढ़ें-  MP Weather Today: पश्चिमी विक्षोभ से थमी शीतलहर, मध्यप्रदेश में ठंड का दबाव बरकरार, पारा 5 डिग्री से नीचे

 




Trending Videos

Justice Agarwal's mantra of equality: Children of politicians and officers should study in government schools

रविंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबंधित करते जस्टिस सुधीर अग्रवाल
– फोटो : अमर उजाला


गरीबों के मुकदमे तय करने के लिए समय नहीं  

जस्टिस अग्रवाल ने कानून व्यवस्था और न्यायिक व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। जस्टिस अग्रवाल ने कहा था कि गरीबों के लिए न्याय आज भी मृगतृष्णा बना हुआ है। यहां अदालतें रात में भी खुलती हैं, लेकिन गरीबों के लिए नहीं। अग्रवाल ने कहा कि हाउस अरेस्ट की सुविधा उन्हीं लोगों को मिलती है, जिनके पास संसाधन हैं। गरीबों के मामले में ऐसा नहीं किया जाता कि उनकी झोपड़ी ही हाउस अरेस्ट मान ली जाए, बल्कि उन्हें तो जेल में डाल दिया जाता है। हमारे पास इतनी फुरसत नहीं है कि हम गरीबों के मुकदमों का समय पर निपटारा कर सकें। 

ये भी पढ़ें-  मोहन सरकार के दो साल: रीवा-सीधी-सिंगरौली-सतना बेल्ट में ऊर्जा, निवेश और सड़कों पर सरकार का फोकस

साढ़े पांच करोड़ मुकदमे लंबित

देश में आज करीब साढ़े पांच करोड़ मुकदमे लंबित हैं। यह सवाल बेहद गंभीर है कि आखिर ये मुकदमे इतने अधिक क्यों लंबित हैं और इसका समाधान क्यों नहीं हो पा रहा है? देश में साढ़े पांच करोड़ से अधिक मुकदमे लंबित हैं, जिनमें करीब 10 से 12 करोड़ परिवार उलझे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जब वे इलाहाबाद हाईकोर्ट में थे, तो उन्होंने 14 साल में 1.40 लाख से अधिक मुकदमे निपटाए। उन्होंने बताया कि उनका मानना था कि भाषण नहीं काम करने से काम जल्दी होगा। उन्होंने कहा कि मुकदमे खत्म होंगे तो गरीबों को न्याय मिलेगा, समाज में शांति आएगी और विकास संभव होगा। इसी तरह कानून व्यवस्था में भी समानता जरूरी है। 

ये भी पढ़ें-  MP News: भोपाल-इंदौर हाईवे पर बनेगा भव्य विक्रमादित्य द्वार, सीएम ने फंदा का नाम हरिहर नगर करने की घोषणा

ऐसी व्यवस्था बने कि एफआईआर करने में भेदभाव ना हो 

उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि कई बार संपन्न लोगों के मामलों में पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है। उन्होंने कहा कि आपने सुना होगा कि कभी-कभी किसी की भैंस गुम हो जाए तो पूरी पुलिस उसे ढूंढने में लग जाती है, लेकिन जब किसी गरीब का बच्चा, बेटी या बहू लापता हो जाती है या उसका अपहरण हो जाता है, तब पुलिस के पास एफआईआर तक लिखने की फुर्सत नहीं होती। कम से कम ऐसी व्यवस्था तो होनी चाहिए कि एफआईआर दर्ज करने में किसी भी तरह का भेदभाव न हो और सबके साथ समान व्यवहार किया जाए। विकास का रथ तभी आगे बढ़ सकता है, जब उसके दोनों पहिए बराबरी से चलें। विकास के सभी पहलुओं में एक साथ तरक्की होनी चाहिए। यदि हम किसी एक वर्ग या क्षेत्र को आगे बढ़ाकर यह मान लें कि विकास हो गया है, तो यह सोच गलत है। समानता के बिना  विकास संभव नहीं है।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed