ग्वालियर के भीड़भाड़ वाले दाल बाजार में दिनदहाड़े युवती अपहरण की खबर ने लोगों को चौंका दिया। पुलिस शाम चार से रात 11 बजे तक स्थिति संभालती रही। जांच म …और पढ़ें

Publish Date: Fri, 23 Jan 2026 04:49:00 AM (IST)Updated Date: Fri, 23 Jan 2026 04:49:01 AM (IST)

ग्वालियर में बिल्डर के बेटे की शादी का सौदा दो लाख में, नोटरी कराने के 10 मिनट बाद 'दुल्हन' भगा ले गए
दाल बाजार में दिनदहाड़े युवती अपहरण के झूठे मामले में गिरफ्तार आरोपित

HighLights

  1. दाल बाजार में युवती अपहरण की अफवाह
  2. शादी का बहाना बनाकर युवती को ले गए
  3. सोशल मीडिया पर तेजी से फैली अफवाह

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर: शिवपुरी लिंक रोड निवासी महेंद्र पाराशर के बेटे अस्मित पाराशर की शादी के लिए मुरैना निवासी बंटी धाकड़ ने दो लाख रुपये लेकर युवती पूनम गौर को दिखाया। नोटरी के बाद युवती को महेंद्र और अस्मित के सुपुर्द किया गया।

दाल बाजार में झूठा अपहरण

युवती को कार में लेकर जाते समय दाल बाजार में बंटी, हीरा ठाकुर और शिवानी ठाकुर ने कार को घेर लिया। आरोपितों ने हाथों से कांच पर मारपीट की और युवती को अपने साथ ले गए।

इंटरनेट पर अफवाह फैल गई

सीसीटीवी फुटेज और घटना के विवरण के कारण सोशल मीडिया पर अपहरण की अफवाह तेजी से फैली।

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी

पुलिस ने बंटी धाकड़, शिवानी ठाकुर और हीरा ठाकुर को गिरफ्तार किया। पूनम गौर और विजय कुमार अभी फरार हैं। मामले में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।

दाल बाजार में जो घटना हुई, वह सुनियोजित ढंग से रची गई साजिश थी। बिल्डर के बेटे की शादी के बदले रुपए लिए। फिर इन्हीं लोगों ने नोटरी के बाद बिल्डर पर हमला किया। इन पर ही अपहरण का आरोप लगा दिया। तीन आरोपित हिरासत में हैं। इनसे और भी वारदात खुल सकती हैं।

-धर्मवीर सिंह, एसएसपी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed