बार-बार यातायात नियम तोड़ने के बाद भी जुर्माना न भरने वाले 418 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस परिवहन विभाग ने निलंबित कर दिए हैं। यह ऐसे वाहन चालक ह …और पढ़ें

Publish Date: Thu, 22 Jan 2026 07:38:59 PM (IST)Updated Date: Thu, 22 Jan 2026 07:38:59 PM (IST)

ग्वालियर में ई-चालान के बाद भी नहीं भरा जुर्माना, 418 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित
ग्वालियर में 418 वाहन चालकों के डीएल निलंबित

HighLights

  1. ऐसे वाहन चालक बहुत कम हैं, जो जुर्माना भर रहे है
  2. 20 और 10 से ज्यादा बार यातायात नियमों का उल्लंघन
  3. 221 दो पहिया और 197 चार पहिया वाहनों के चालक

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। बार-बार यातायात नियम तोड़ने के बाद भी जुर्माना न भरने वाले 418 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस परिवहन विभाग ने निलंबित कर दिए हैं। यह ऐसे वाहन चालक हैं, जिनके घर और मोबाइल पर लगातार ई-चालान पहुंचे। फिर भी इन्होंने जुर्माना नहीं भरा। इनके ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने के लिए ग्वालियर पुलिस द्वारा अनुशंसा की गई। जिस पर संज्ञान लेते हुए आरटीओ द्वारा इनके डीएल निलंबित कर दिए गए हैं।

ऐसे वाहन चालक बहुत कम हैं, जो जुर्माना भर रहे

शहर के चौराहों पर स्मार्ट सिटी द्वारा इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लगाया गया है। 33 चौराहों पर आइटीएमएस के जरिये यातायात नियम तोड़ने वालों के ई-चालान बनाए जा रहे हैं। ई-चालान तो बन रहे हैं, लेकिन ऐसे वाहन चालक बहुत कम हैं, जो जुर्माना भर रहे हैं। स्मार्ट सिटी, पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा बार-बार नियम तोड़ने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही थी। इसके चलते लोगों में कैमरों का खौफ ही नहीं है।

20 और 10 से ज्यादा बार यातायात नियमों का उल्लंघन

नईदुनिया द्वारा इसे लेकर अभियान चलाया गया। जिसके बाद बाकायदा स्मार्ट सिटी से पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों की सूची तैयार कराई, जिन्होंने 20 और 10 से ज्यादा बार यातायात नियमों का उल्लंघन किया। इनके ई-चालान बने और बार-बार नियम तोड़ने पर भी जुर्माना नहीं भरा गया।

221 दो पहिया और 197 चार पहिया वाहनों के चालक

पुलिस ने ऐसे 605 वाहन चालकों के डीएल निलंबित करने के लिए आरटीओ को अनुशंसा की। इन सभी की सूची भेज दी गई। इसमें से 418 वाहन चालकों के डीएल निलंबित कर दिए गए हैं। इसमें से 221 दो पहिया और 197 चार पहिया वाहनों के चालक हैं। अभी 187 वाहन चालकों को अंतिम नोटिस जारी किया गया है। इनका भी जवाब नहीं आया तो इनके भी डीएल निलंबित किए जाएंगे।

पुलिस द्वारा यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के डीएल निलंबित करने की अनुशंसा की गई थी। 221 दो पहिया एवं 196 चार पहिया वाहन चालकों के डीएल निलंबित किए गए हैं। – विक्रमजीत सिंह कंग, आरटीओ, ग्वालियर

यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई जारी है। ई-चालान बन रहे हैं, ऐसे वाहन चालक जो जुर्माना नहीं भर रहे। उनके डीएल निलंबित कराए जा रहे हैं। लगातार इसकी समीक्षा की जाएगी। – धर्मवीर सिंह, एसएसपी

यह भी पढ़ें- रतलाम में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से बुजुर्ग की नाक कटी, बाइक डिवाइडर से जा टकराई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed