देवास-बदनावर रोड पर स्थित शिप्रा नदी के पुल पर गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब कुछ लोगों ने पुल के नीचे दो लोगों की लाश देखी और इसकी जानकारी तुरंत उज्जैन पुलिस को दी। जानकारी लगते ही नागझिरी और नानाखेड़ा थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। साथ ही उनकी पहचान करने के प्रयास भी शुरू कर दिए। क्षेत्र के लोगों से बातचीत करने पर पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन पुल के ऊपर से मिली मोटरसाइकिल के नंबर MP 13 ZP 3748 को ट्रेस करने के बाद दोनों ही मृतकों की पहचान कर ली गई।

सीएसपी श्वेता गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि खाचरोद थाना पुलिस पिछले दो दिनों से जिस युवक और युवती की तलाश कर रहे थे। इन दोनों की लाश शिप्रा नदी के पुल के नीचे से मिली है। युवक की पहचान खाचरोद के ग्राम चापाखेड़ा निवासी अर्जुन पिता कचरूलाल बोडाना उम्र 21 साल के रूप में हुई है, जबकि युवती नाबालिग है जिसकी भी पहचान हो चुकी है। उन्होंने बताया कि युवक और युवती दोनों की गुमशुदगी खाचरोद थाने में दर्ज है। गुरुवार सुबह पुल के ऊपर से मिली मोटरसाइकिल के नंबर की पहचान करने पर तत्काल मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई और फिर इन्हीं से शिनाख्ती भी करवाई गई है।

ये भी पढ़ें- हत्यारा बेटा गिरफ्तार, सबूत मिटाने के लिए घर में फैले खून को पानी से धोया; पिता की लाश को नहलाया

मामला प्रेम प्रसंग का

वैसे इस मौत का वास्तविक कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन शुरुआती दौर में यही कहा जा सकता है कि यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। क्योंकि मृतक अर्जुन ने यह आत्मघाती कदम उठाने के पहले इंस्टाग्राम पर एक स्टेटस लगाया था जिसमें मिस यू और रोने वाली इमोजी भी लगाई गई थी इस स्टेटस में जो गाना बज रहा था वह भी हमारी अधूरी कहानी का था। देखने वाली बात यह भी है कि यह वीडियो उसी ब्रिज पर बनाया गया था, जहां से युवक युवती ने छलांग लगाकर अपनी जान दी थी।

चूहा मार के पैकेट भी मिले

इस पूरे मामले में पुलिस यह भी जांच करने में लगी हुई है कि युवक और युवती ने पुल से कूदने के पहले वीडियो बनाया और उसके बाद चूहा मार दवा खाकर जान दे दी या फिर वह ऐसे ही नीचे कूद गए थे, क्योंकि पुलिस को पुल से मिले एक बैग से चूहा मार दवाई का पैकेट मिला है। साथ ही पुल के नीचे से भी पुलिस ने चूहा मार दवाई के पैकेट बरामद किए हैं।

नहीं था पानी चट्टानों पर पड़ी थी लाश

इस पुल के नीचे बिल्कुल भी पानी नहीं था। आज जैसे ही लोगों ने पुल से नीचे देखा तो यहां चट्टानों पर युवक युवती की लाश पड़ी हुई थी। दोनों लोगों को लहूलुहान देखकर लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन पुलिस और क्षेत्र के लोग कुछ कर पाए इसके पहले ही दोनों की जान जा चुकी थी। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed