गुरुवार की शाम उज्जैन से 50 किलोमीटर दूर स्थित तराना में जमकर बवाल मचा, जिसमें विहिप के पदाधिकारी पर प्राण घातक हमले किए जाने से नाराज सर्व हिंदू समाज के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन किया और उसके बाद कुछ गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर डाली। स्थिति बिगड़ती देख पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि सोहेल ठाकुर विहिप के पूर्ण कालिक सदस्य हैं, जो कि शाम को मालीपुरा क्षेत्र में किसी काम से पहुंचे थे तभी उन्हें मदारगढ़ और काजी मोहल्ले के मुस्लिम समाज के लोगों ने रोका और विवाद करने लगे। देखते ही देखते ही यह विवाद इतना आगे बढ़ा कि लगभग आधा दर्जन लोगों ने सोहेल पर प्राण घातक हमला कर दिया। इस घटना में सोहेल के गंभीर रूप से घायल होने पर उसे तुरंत उपचार के लिए उज्जैन जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
ये भी पढ़ें- दो रास्ते, लोहे की चादरों की ऊंची दीवार और निगरानी के लिए वॉच टॉवर, जानें प्रशासन की तैयारी
हमला हुआ तो मच गया बवाल
विहिप के पूर्णकालिक सदस्य पर हुए इस हमले की जानकारी लगते ही तुरंत सर्व हिंदू समाज ने विरोध जताया और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर थाने पर प्रदर्शन भी किया गया। नगर की स्थिति कुछ ऐसी बनी की विहिप के सदस्य पर हुए हमले से नाराज लोगों ने नगर बंद करवा दिया। साथ ही कुछ बसों में भी तोड़फोड़ की गई है। नगर में मचे इस बवाल की जानकारी लगते ही भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति को नियंत्रित किया गया। इस मामले में एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि तराना में हुए बवाल के बाद स्थिति नियंत्रण में है। पूरे मामले की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।
आरोपी के खिलाफ हुआ प्रकरण दर्ज
बताया जाता है कि मामले में तराना थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। हिंदूवादी संगठनों की मांग है कि इन आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और इनके मकान भी तोड़े जाएं।
पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल
विहिप के पूर्णकालिक सदस्य पर हुए हमले के बाद क्षेत्र की स्थिति लगातार बिगड़ती गई। पहले हिंदू और मुस्लिम दोनों संगठनों द्वारा मचाए गए उत्पात के बाद जैसे ही पुलिस के सायरन सुनाने लगे तो क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। हर कोई यह जानने को आतुर दिखाई दिया कि आखिर क्या हो गया है जिसके कारण इतनी संख्या में पुलिस यहां लगाई गई है।
बस स्टैंड पर खड़ी 11 बसों में कर दी तोड़फोड़
उज्जैन के तराना में गुरुवार शाम दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। विवाद के बाद उपद्रवियों ने बस स्टैंड पर खड़ी 11 बसों में तोड़-फोड़ कर दी। स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए तराना सहित उज्जैन से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। विवाद की शुरुआत उस समय हुई, जब एक पक्ष के लोगों ने विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के एक प्रचारक और उसके एक साथी के साथ मारपीट कर दी। इस घटना में दोनों घायल हो गए। घायलों को पहले तराना अस्पताल में प्राथमिक इलाज दिया गया। इसके बाद उन्हें उज्जैन रेफर कर दिया गया। तराना थाने का घेराव कर प्रदर्शन शुरू किया।
थाने का घेराव हुआ तो बढ़ा दी गई पुलिस
मारपीट की खबर फैलते ही हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और तराना थाने का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की। हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाया और इलाके में गश्त बढ़ा दी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने यह बताया
शाम करीब 7:30 बजे कुछ लोगों ने बस स्टैंड पर खड़ी बसों पर पत्थर और लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे 11 बसें क्षतिग्रस्त हो गईं। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। हिंदूवादी कार्यकर्ता प्रणव मित्तल ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ता सोहेल ठाकुर और रजत ठाकुर के साथ मारपीट की घटना के बाद ही क्षेत्र में तनाव फैल गया।
