ग्वालियर में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार पति-पत्नी और उनकी 18 वर्षीय बेटी को पीछे से कुचल दिया। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। हादसा गुरुवार दोपहर रतवाई बिजौली थाना क्षेत्र का है। परिवार जालौन का रहने वाला था।
बेहट एसडीओपी मनीष यादव के मुताबिक मृतकों की पहचान 45 वर्षीय किसान चंद्रपाल जाटव, 40 वर्षीय राजश्री जाटव, उनकी बेटी 18 वर्षीय अर्पिता जाटव के रूप में हुई है। गुरुवार को उनकी बेटी अर्पिता का JEE का एग्जाम था। बिजौली के रतवाई में BBM कॉलेज में परीक्षा का सेंटर था।
ये भी पढ़ें- दरिंदगी: कोचिंग जा रही कॉलेज छात्रा का अपहरण, बेहोशी की हालत में दुष्कर्म, विरोध करने पर बेल्ट-बोतलों से मारा
चंद्रपाल, पत्नी राजश्री के साथ बाइक पर बेटी अर्पिता को पेपर दिलाने के लिए निकले। उन्होंने गिरवाई थाना में पदस्थ आरक्षक प्रदीप की बाइक ली थी। वे जल्दबाजी में रास्ता भटक गए और परीक्षा केन्द्र से 100 मीटर आगे निकल गए। इसके बाद किसी राहगीर से कॉलेज का एड्रेस पूछा और वापस लौटने लगे। जब वे थाने से 100 मीटर दूर थे, तभी तेज रफ्तार डंपर ने लापरवाही पूर्वक उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दंपती और उनकी बेटी सड़क पर गिरी और डंपर की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी सकते में आ गई, क्योंकि सड़क पर शव और खून ही खून पड़ा हुआ था। हालत यह थी कि उनके बैग में रखे दस्तावेज भी खून से सन गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को वहां से निगरानी में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचाया। बताया गया कि चंद्रपाल के परिवार में उसकी पत्नी, बेटी और दो बेटे सत्यम व बिट्टू हैं। पति-पत्नी व बेटी की मौत के बाद अब उनके परिवार में सिर्फ दो बेटे बचे हैं। हादसे का पता चलते ही वे ग्वालियर के लिए रवाना हो गए हैं। इधर आरोपी चालक अपना डंपर छोड़कर भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने खाका से भरा हुआ डंपर जब्त कर लिया। चालक की तलाश की जा रही है।
