मुरैना में नेशनल हाईवे-44 पर सिकरौदा नहर के पास आलू व्यापारी से लूट की वारदात सामने आई है। व्यापारी गुना से प्राइवेट टैक्सी में आगरा जा रहा था, उसके पास बैग में 22 लाख रुपए थे। व्यापारी के अनुसार मुरैना पार करने के बाद सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक अज्ञात कार ने उसकी टैक्सी को ओवरटेक कर रुकवाया। गाड़ी रुकते ही बदमाशों ने हथियार दिखाकर चालक की आंखों में लाल मिर्च पाउडर डाल दिया। जिससे घबराकर व्यापारी गाड़ी से कूद गया। इसी दौरान बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है, हालांकि पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए हर पहलू से जांच कर रही है।

व्यापारी के अनुसार वह एक प्राइवेट टैक्सी से गुना से आगरा के लिए रवाना हुआ था और उसके बैग में 22 लाख रुपए नकद थे। मुरैना पार करने के बाद हाईवे पर एक कार ने उसकी टैक्सी को ओवरटेक कर सामने आ गई। उनकी गाड़ी को रुकवाया, जिसके बाद कार से उतरे हथियारबंद बदमाशों ने चालक की आंखों में लाल मिर्च पाउडर डाल दिया। हथियार देखकर घबराया व्यापारी जान बचाने के लिए दूसरी ओर भाग गया, इसी दौरान बदमाश टैक्सी में रखा रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें-  ‘सूर्योदय से सूर्यास्त तक प्रार्थना कर सकेंगे’; धार भोजशाला मामले में सुप्रीम कोर्ट का निर्देश


इस मामले में व्यापारी के चालक ने पुलिस को अलग ही कहानी बताई है। चालक के अनुसार बदमाशों ने आकर उसके साथ मारपीट की और आंखों में मिर्च भी डाली, लेकिन उसने व्यापारी के पास किसी भी तरह का रुपयों से भरा बैग नहीं देखा। चालक ने बताया कि वह केवल किराए पर गाड़ी चलाने आया था। रास्ते में वे ग्वालियर भी रुके थे, जहां व्यापारी ने एटीएम से पैसे निकाले थे। चालक का कहना है कि अगर व्यापारी के पास पहले से ही इतनी बड़ी रकम थी, तो फिर ग्वालियर में एटीएम से पैसे निकालने की जरूरत क्यों पड़ी।

सिविल लाइन टीआई उदयभान यादव के अनुसार घटना लूट की सूचना मिली, लेकिन घटना स्थल और अन्य पहलुओं पर जब जांच की तो मामला संदिग्ध लग रहा है।पुलिस की टीम हाईवे के सीसीटीवी खंगाल रही हैं। चालक का बयान स्थिर है और व्यापारी का बयान बनावटी लग रहा है। फिलहाल टीम मामले को सुलझाने में लगी है। जल्द खुलासा होगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *