शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में ज्वेलर्स की दुकान से हुई करीब डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की बड़ी चोरी का शिवपुरी पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जमीन में गाड़कर छिपाई गई 46 किलो चांदी बरामद की है, जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है।
यह चोरी 26–27 जुलाई की दरमियानी रात सदर बाजार स्थित ज्वेलर्स की दुकान में हुई थी। जांच के दौरान पुलिस ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की जांच और कई जिलों में संदिग्धों से पूछताछ की। 20 जनवरी को आरोपी अमन रावत को चोरी का माल बेचते समय पकड़ा गया, जिसकी निशानदेही पर चांदी बरामद हुई। पूछताछ में सामने आया कि वारदात मामा-भांजे समेत चार लोगों ने मिलकर की थी। दो आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें- नसबंदी कराने गई थी तीन बच्चों की मां, तड़प-तड़पकर दम तोड़ा; चिता की राख से निकली कैंची से हंगामा
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि चोरी का पता लगाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले और एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के नेतृत्व में विशेष टीमें बनाई गई थीं। पुलिस ने करीब 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके अलावा शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना और भिंड जिलों में 100 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की गई। साइबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्य भी जुटाए गए।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से चोरी की चांदी को जमीन में गड्ढे खोदकर गाड़ दिया था और चांदी के दाम बढ़ने का इंतजार कर रहे थे। पैसों की जरूरत पड़ने पर अमन रावत ने कुछ चांदी बेचने की कोशिश की, इसी दौरान वह पुलिस के हाथ लग गया। आरोपी अमन रावत की निशानदेही पर खोंकर में ठाकुर बाबा के चबूतरे के पास जमीन खोदकर चांदी निकाली गई। वहीं अभिषेक रावत की निशानदेही पर उसके गांव से भी जमीन में गाड़ी गई चांदी बरामद की गई।इस तरह पुलिस ने कुल 46 किलो चांदी और सोने के आभूषण बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 53 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

शिवपुरी पुलिस ने किया खुलासा
