उज्जैन के भैरवगढ़ थाना क्षेत्र स्थित उन्हेल रोड पर ग्राम रुई के समीप बाइक सवार दोस्तों को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। दोनों जावरा से वापस लौट रहे थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Trending Videos

पुलिस ने बताया कि सुल्तान पिता सलीम खान उम्र 27 वर्ष निवासी नागझिरी और रेहान पिता मंसूर खान उम्र 17 वर्ष दोनों नागझिरी में रहते हैं और पड़ोसी हैं। सुबह दोनों बाइक से जावरा स्थित हुसैन टेकरी दर्शन के लिए गए थे। वापस लौटते वक्त रात 10 बजे उन्हेल रोड पर रुई और गढ़ा के बीच किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। राहगीरों ने पुलिस उन्हें सडक़ किनारे किया और डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस रात करीब 10.30 बजे पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने सुल्तान को मृत घोषित कर दिया, जबकि रेहान गंभीर घायल हुआ। पुलिस ने मर्ग कायम कर सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पढ़ें: एमपी में फिर पतंग के मांझे ने काटा गला: बुधनी में बाइक सवार खून से लथपथ, जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा जंग    

जन्मदिन मनाते हुए युवक आपस में भिड़े

चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित मंडी प्रांगण में एक दोस्त का जन्मदिन मनाते हुए युवक आपस में भीड़ गए। पुलिस ने बताया नमन बाली निवासी नलिया बाखल गर्ल्स स्कूल के सामने रहता है। कल वह अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए चिमनगंज मंडी गया था। यहां और भी दोस्त इकट्ठा हुए। जन्मदिन मनाते हुए सब मस्ती करने लगे। इसी दौरान सुमित ने नमन को टल्ला मार दिया। इस बात पर दोनों के बीच बहस हो गई। सुमित के साथी अमित उर्फ दिल्ली, गजनी उर्फ दिल्ली ने मिलकर नमन को पीट दिया और उसकी बाइक में आग लगा दी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed