ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र स्थित इंद्रा नगर में शुक्रवार देर रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई। 90 वर्षीय बेनी बाई पत्नी श्याम सिंह अपने कमरे में सो रही थीं, तभी अचानक कमरे में आग भड़क गई और वे लपटों में घिर गईं। आग इतनी तेजी से फैली कि उन्हें बचाने का कोई मौका नहीं मिल सका और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
रात एक बजे मची अफरातफरी
रात करीब एक बजे घर से आग की लपटें निकलती देख बेटे ने शोर मचाया और परिजनों को बुलाया। पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए और दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। परिजनों ने आग बुझाने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक दरवाजा खोला गया और आग पर काबू पाया गया, तब तक बुजुर्ग महिला पूरी तरह जल चुकी थीं।
हीटर से आग लगने की शुरुआती आशंका
जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त बुजुर्ग महिला के बिस्तर के पास ठंड से बचाव के लिए हीटर जल रहा था। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो हीटर का तार और प्लग बुरी तरह जले हुए मिले। शुरुआती जांच में पुलिस को आशंका है कि हीटर से आग लगी और रजाई में आग पकड़ने के बाद हादसा हुआ। पुलिस घर के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है कि आग किस तरह लगी।
शव उठाने में आई दिक्कतें
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाने के लिए आसपास मौजूद लोगों से मदद मांगी। हालांकि महिला का शरीर बुरी तरह जल जाने के कारण कोई आगे नहीं आया। अंततः रात गश्त पर निकले अधिकारी, पुलिस बल और मृतका के बेटे ने मिलकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
यह भी पढ़ें- MP: होटल में मुस्लिम डॉक्टर और हिंदू महिला के ठहरने पर मचा बवाल, पत्नी की ID का किया था इस्तेमाल; मामला दर्ज
परिवार की स्थिति और बयान
पुलिस जांच में सामने आया कि बुजुर्ग महिला के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा संन्यासी हो चुका है, जबकि छोटा बेटा डालचंद अपनी पत्नी कस्तूरी और बेटे कबीर के साथ रहता है। बेनी बाई भी इसी परिवार के साथ रहती थीं। बेटे डालचंद ने बताया कि आग की लपटें देखकर वे मां को बचाने दौड़े, लेकिन गेट अंदर से बंद था और आग के कारण दरवाजा अत्यधिक गर्म हो चुका था। पुलिस के पहुंचने पर दरवाजा तोड़ा गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
पुलिस जांच में जुटी
सब इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि 90 वर्षीय महिला की आग में जलकर मौत हुई है। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। हादसा किन परिस्थितियों में हुआ, यह जांच पूरी होने के बाद स्पष्ट होगा। देर रात कमरे से जला हुआ हीटर और महिला का कंकाल जैसा शव बरामद हुआ है।
