सिंहस्थ महापर्व से पहले धार्मिक नगरी उज्जैन में पत्रकारों का महाकुंभ आयोजित किया गया। इस अवसर पर उज्जैन प्रेस क्लब की नवगठित कार्यकारिणी को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा नवीन कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी गईं। वक्ताओं ने कहा कि शहर और समाज को पत्रकारों से काफी उम्मीदें हैं, खासकर आगामी सिंहस्थ महापर्व में मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रहने वाली है, ऐसे में प्रेस क्लब की जिम्मेदारियां और भी बढ़ जाती हैं।

उज्जैन प्रेस क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष विशाल सिंह हाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रेस क्लब की नवगठित कार्यकारिणी का सम्मान समारोह भरतपुरी स्थित रामसखा गौतम सभागृह में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र सोनी, वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र तिवारी, निगम सभापति कलावती यादव, वरिष्ठ पत्रकार पं. विजय शंकर मेहता, महाकाल मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक तथा वरिष्ठ अभिभाषक सुदीप भार्गव की गरिमामय उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन एवं दीप प्रज्वलन से हुई। आयोजन के दौरान अतिथियों ने प्रेस क्लब की नवगठित कार्यकारिणी को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए। साथ ही वरिष्ठ अभिभाषक सुदीप भार्गव एवं निर्वाचन अधिकारी नितेश योगी का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश ही नहीं, बल्कि देशभर के ख्यातिप्राप्त पत्रकारों की उपस्थिति रही, जिन्होंने सिंहस्थ महापर्व और पत्रकारिता की भूमिका पर अपने विचार साझा किए।

वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र सोनी ने इस अवसर पर कहा कि पत्रकार समाज का आईना होता है लेकिन जब वह सच दिखाता है तो उसी आईने को तोड़ दिया जाता है। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि सच्चाई के लिए संघर्ष की कीमत कई बार परिवार को चुकानी पड़ती है, फिर भी पत्रकार को अपने मूल उद्देश्य से नहीं हटना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Jabalpur News: हाईवे पर काम कर रहे मजदूरों पर काल बनकर गुजरी तेज रफ्तार कार, दो की मौके पर हुई मौत, 20 घायल

वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा ने कहा कि उज्जैन राजा विक्रमादित्य की न्यायप्रिय नगरी है। प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी से शहर और समाज को बड़ी अपेक्षाएं हैं और उन्हें उन पर खरा उतरना होगा।

वरिष्ठ अभिभाषक सुदीप भार्गव ने कहा कि मीडिया आज भी समाज का चौथा स्तंभ है। अखबारों में प्रकाशित खबरें न्यायालयों के लिए भी महत्वपूर्ण दस्तावेज होती हैं और कई मामलों में न्याय की दिशा तय करती हैं।

महाकाल मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने कहा कि उज्जैन की मीडिया और प्रशासन के बीच हमेशा सकारात्मक तालमेल रहा है। मीडिया के सहयोग के बिना किसी भी बड़े आयोजन को सफल बनाना संभव नहीं है।

निगम सभापति कलावती यादव ने कहा कि मीडिया हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। अखबारों के बिना दिन की शुरुआत अधूरी लगती है। सकारात्मक और निर्भीक पत्रकारिता समाज को दिशा देती है।

वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र तिवारी ने कहा कि सिंहस्थ महापर्व में उज्जैन के पत्रकार देश-विदेश में अपनी कलम से उज्जैन की पहचान स्थापित करेंगे। नई कार्यकारिणी ऊर्जा के साथ कार्य करे, यही शुभकामनाएं हैं।

वरिष्ठ पत्रकार पं. विजय शंकर मेहता ने कहा कि पत्रकारिता झुककर या दबकर नहीं की जा सकती। मूल स्वरूप में रहकर ही पत्रकारिता जीवित रहती है और समाज को न्याय दिला सकती है।

प्रेस क्लब के नवागत अध्यक्ष नंदलाल यादव ने कहा कि अध्यक्ष पद के साथ उनकी जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं। आगामी सिंहस्थ महापर्व की तैयारियों में मीडिया, प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेगा और सकारात्मक पत्रकारिता के माध्यम से सिंहस्थ को सफल बनाएगा।

इन्हें दिए गए निर्वाचन प्रमाण पत्र

नंदलाल यादव (अध्यक्ष),

विशाल सिंह हाड़ा (कार्यकारी अध्यक्ष),

पं. विजय व्यास (सचिव),

विक्रम जाट (उपाध्यक्ष),

उदय सिंह चंदेल (उपाध्यक्ष),

भूपेंद्र भूतड़ा (कोषाध्यक्ष),

कमलेश जाटवा (संयुक्त सचिव)

साथ ही कार्यकारिणी सदस्य गोविंद प्रजापत, धर्मेंद्र भाटी, राहुल यादव, हर्ष जायसवाल, रवि सेन, मनोज तिलक, डॉ. प्रणव नागर, निलेश खोयरे, अशोक त्रिपाठी, विश्वास शर्मा, अपूर्व देवड़ा, संजय पुरोहित, प्रकाश त्रिवेदी एवं अभिजीत सिंह बैस को भी निर्वाचन प्रमाण पत्र भेंट किए गए।

Photo Title

Photo Title– फोटो : credit

 

Photo Title

Photo Title– फोटो : credit

 

Photo Title

Photo Title– फोटो : credit



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed