नागदा स्टेट हाईवे नंबर 17 पर स्थित ग्राम हताई पालकी के पासएक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ईको कार और बाइक के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन अस्पताल पहुंचे।

जानकारी के अनुसार हताई पालकी बस स्टॉप के पास ईको कार और बाइक में भीषण भिड़ंत हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार शुभम (19 वर्ष) पिता महेश, निवासी दिलीप नगर रतलाम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल जनसेवा अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

हादसे में रतलाम निवासी दुर्गाबाई और इंदौर निवासी अनिकेत प्रजापति और राकेश प्रजापति भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एक छोटे बच्चे को भी प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। दुर्घटना के तुरंत बाद हताई पालकी बस स्टॉप पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने कार में फंसे घायलों को बाहर निकालने में मदद की। सूचना मिलते ही मंडी और बिरलाग्राम थाने की डायल 112 मौके पर पहुंची। आरक्षक लक्ष्मण बैरागी, पायलट नरेश गुप्ता और आरक्षक भुवान सिंह ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को जनसेवा अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट में भर्ती कराया। कार में सवार बालिका पायल ने घटना की जानकारी इंदौर में अपने परिजनों को दी।

ये भी पढ़ें- खंडवा में AIMIM का सदस्यता अभियान, मोहसिन अली का एकनाथ शिंदे पर तीखा हमला, कही ये बात

 

कार को डंपर ने टक्कर मारी, चार घायल

नागझिरी थाना क्षेत्र में देवास रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं की कार डंपर से टकरा गई। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया। गनीमत रही कि कार और डंपर दोनों की गति धीमी थी वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने बताया की महाराष्ट्र के श्रद्धालु उज्जैन दर्शन के लिए दो दिन पहले आए थे और वे उज्जैन में महाकाल मंदिर सहित अन्य मंदिरों में दर्शन के बाद सीहोर की तरफ जा रहे थे। नागझिरी से आगे देवास रोड पर पेट्रोल पंप के सामने कार को डंपर ने टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। यहां मौजूद लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया गया। डंपर मौके पर खड़ा मिला चालक घटना के बाद भाग गया था। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया घायलों के नाम दीपक पानपुरा, गणेश, संदीप और सिद्धवर महाराष्ट्र हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाकर डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed