ग्वालियर जिले के हुरावली रोड पर दरमियानी रात करीब 2 बजे हुए सड़क विवाद में एक बेटे की पिटाई ने पिता को ही जान ले ली। घटना में गंभीर रूप से घायल हुए बेटे हरज्ञान चौहान को सड़क पर खड़े होने को लेकर कार सवार बदमाशों ने बेरहमी से पीटा था, जिससे बेटे की हालत देख पिता को हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार हरज्ञान चौहान अपने कुछ साथियों के साथ सड़क किनारे खड़ा था, तभी एक कार में सवार कुछ बदमाश वहां पहुंचे और उनसे सड़क पर खड़े होने को लेकर विवाद करने लगे। कहासुनी बढ़ने पर बदमाशों ने लाठी-डंडों से हरज्ञान पर हमला किया और उसे बुरी तरह घायल कर वहां से फरार हो गए। घटनास्थल से बदमाशों के भागते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। पुलिस ने बताया कि फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: MP News: दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, मास्टरमाइंड निकला बेटा, 5 लाख में दोस्तों से करवाया कत्ल!
घायल हरज्ञान के साथियों ने घटना की जानकारी उसके पिता लक्ष्मण चौहान को वीडियो कॉल के जरिए दी। बेटे की हालत देखकर लक्ष्मण चौहान सदमे में आ गए। परिजनों के अनुसार बेटे से मिलने के लिए घर से निकलते समय उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ और वह गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार हरज्ञान चौहान शादियों में चाट का काउंटर लगाने का काम करता है और अक्सर देर रात घर लौटता है। घटना वाली रात भी वह किसी शादी की साइट से लौट रहा था।