लगातार विवादित टिप्पणियों को लेकर चर्चा में आए आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के के मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कड़ा रुख अपनाते हुए संज्ञान ले लिया है। उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग को वर्मा के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने वर्मा की बर्खास्तगी के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके साथ ही वर्मा को वर्तमान में उप सचिव कृषि विभाग के पद से हटाकर जीएडी पूल में बिना विभाग और बिना कार्य के अटैच करने का निर्णय लिया गया है।
