सतना में नववर्ष की शाम बेला बस्ती में हुई सनसनीखेज अपहरण और लूट की वारदात का रामपुर बाघेलान थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में शामिल सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही वारदात में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल और स्कूटी भी जब्त कर ली गई है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

मामूली विवाद से शुरू हुआ गंभीर अपराध

पुलिस के अनुसार, घटना नववर्ष की शाम बेला स्थित शराब दुकान के पास हुई। यहां वाहन खड़ा करने को लेकर बेला बस्ती निवासी योगेन्द्र सिंह और आरोपियों के बीच मामूली विवाद हुआ था। विवाद के कुछ ही देर बाद आरोपियों ने आपराधिक मंशा से योगेन्द्र सिंह और उसके साथी राहुल साकेत को उनकी ही जीप में जबरन बैठाकर फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया।

अमरपाटन मार्ग पर ले जाकर की मारपीट

आरोपी दोनों युवकों को जीप में बैठाकर अमरपाटन मार्ग की ओर ले गए। रास्ते भर उनके साथ मारपीट की गई और मोबाइल फोन छीन लिए गए। इसके बाद जूरा रोड से तलहुटा रोड के बीच दोनों युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई।

नकदी और मोबाइल लूटे

मारपीट के दौरान आरोपियों ने राहुल साकेत की जेब से 15 हजार रुपये नकद लूट लिए। साथ ही दोनों पीड़ितों के मोबाइल फोन भी छीन लिए गए। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हमले में योगेन्द्र सिंह के माथे और आंख के पास गंभीर चोटें आईं, जबकि राहुल साकेत के आंख, पीठ और गाल में गंभीर चोटें लगीं। मारपीट इतनी गंभीर थी कि राहुल के बाएं कान से सुनाई देना भी बंद हो गया। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, सभी आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही रामपुर बाघेलान थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं। दीपेंद्र सिंह उर्फ छोटू, दिवाकर तिवारी, अरुण सिंह उर्फ अन्नू, प्रभात त्रिपाठी, योगेंद्र सिंह, राज चतुर्वेदी और शुभम परोहा।

ये भी पढ़ें- MP: युवक ने पंडिताई करके पत्नी को SI बनाया,अब वाइफ ने इस वजह से मांगा तलाक; कहा- इनके पहनावे से आती है शर्म

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल और स्कूटी को जब्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ अपहरण, मारपीट और लूट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है और यदि अन्य तथ्य सामने आते हैं तो और सख्त कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *