मध्य प्रदेश में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के तहत 10 दिसंबर 2025 तक जिले के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ (BLO), बीएलए (BLA) और सहयोगी कर्मचारियों की बैठकें आयोजित की जा रही हैं। इन बैठकों में यह पता लगाया जा रहा है कि कौन–कौन से मतदाता अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत या दोहरी प्रविष्टि वाले हैं। ऐसे सभी मतदाताओं की अंतिम सूची तैयार की जा रही है और इसे मतदान केंद्रों पर प्रदर्शित भी किया जा रहा है। बीएलओ उन घरों की जानकारी भी दे रहे हैं, जहां से अभी तक गणना पत्रक वापस नहीं आए हैं। बैठक की पूरी कार्यवाही और फोटोग्राफ संबंधित जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जा रहे हैं, ताकि आम नागरिक यह जानकारी आसानी से देख सकें।
ये भी पढ़ें- MP News: भोपाल मेट्रो के कमर्शियल रन की तारीख घोषित, सीएम मोहन यादव ने बताया जनता को और क्या-क्या मिलेगा
मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बीएलए से कहा गया है कि वे प्रदर्शित सूची को ध्यान से देखें। यदि किसी प्रकार की गलती या विसंगति मिलती है तो वे 11 दिसंबर 2025 तक जानकारी उपलब्ध कराएं, जिससे BLO App के माध्यम से समय रहते सुधार किया जा सके। जिन घरों से गणना पत्रक प्राप्त हो गए हैं, वहां के सभी सही मतदाताओं के नाम प्रारूप मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे, जबकि अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत और डुप्लीकेट प्रविष्टि वाले नाम हटाए जाएंगे। प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 16 दिसंबर 2025 को किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: एक पते पर 108 वोटर, मौके पर मिले सिर्फ 4, फिर भी वेरिफिकेशन पूरा, कांग्रेस ने उठाए SIR पर सवाल