शहर से सैनिक डिफेंस से कोचिंग पढ़कर घर लौट रहे 18 वर्षीय छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। मिट्टी से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने छात्र को टक्कर मार दी। यह हादसा नगरा थाना क्षेत्र के ओरेठी गांव के पास हुआ। मृतक की पहचान अंकित उर्फ छोटू बघेल, पुत्र मुरारी सिंह बघेल, उम्र 18 वर्ष, निवासी इन्नी खेरा के रूप में हुई है। अंकित पोरसा में कोचिंग पढ़ने के बाद बाइक से अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया।उसे तत्काल पोरसा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल मुरैना रेफर किया गया।मुरैना से ग्वालियर रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में ही छात्र ने दम तोड़ दिया।परिजन मृतक को पोरसा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पुलिस ने शव को पीएम हाउस में रखवाया।घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और गांव में शोक का माहौल है।
ये भी पढ़ें- इंदौर के रालामंडल में भीषण हादसा, ट्रक से टकराई कार, पूर्व मंत्री बाला बच्चन की बेटी सहित तीन की मौत
मृतक छात्र अंकित बघेल डिफेंस की तैयारी कर रहा था। उसकी असमय मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।गांव और आसपास के इलाके में शोक का माहौल है।छात्र का पोस्टमार्टम किया जाएगा।रजौधा पुलिस चौकी ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है। एसडीओपी अंबाह रवि भदौरिया ने बताया कि मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से छात्र की मौत हुई है। मर्ग कायम कर लिया गया है और फरार चालक और ट्रैक्टर मालिक की तलाश की जा रही है। मामले की जांच जारी है।