ग्वालियर में एक गर्ल्स कॉलेज की छात्रा को युवक ने पहले दोस्त बनाया, फिर नौकरी लगवाने का भरोसा देकर उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। आरोपी ने घटना के वीडियो बनाकर छात्रा को ब्लैकमेल करता रहा। छात्रा जब शादी के लिए अड़ी तो आरोपी मुकर गया और जान से मारने की धमकी दी। छात्रा की शिकायत पर कंपू थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
23 वर्षीय छात्रा ग्वालियर के एक गर्ल्स कॉलेज में पढ़ती है। रोजाना बस से कॉलेज आते-जाते उसकी पहचान बनवार निवासी विवेक गिरी से हुई। कुछ ही दिनों में दोनों के बीच दोस्ती बढ़ गई। विवेक ने छात्रा से कहा कि वह उसकी जॉब लगवा देगा, जिसके लिए उसे दस्तावेज साथ लाने होंगे। उसने छात्रा को कंपू क्षेत्र के बंशी भवन पर बुलाया। दस्तावेज देने पहुंची छात्रा को विवेक ने रूम में बंद कर दिया और दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसे भरोसा दिलाया कि वह उससे प्यार करता है और शादी करेगा।
ये भी पढ़ें- शासकीय स्कूल से लापता तीनों छात्राएं 24 घंटे में सागर से बरामद, डर के कारण शहर से भागी थीं
छात्रा ने बताया कि विवेक ने पहली वारदात के दौरान उसके वीडियो बना लिए थे। इसके बाद वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अलग-अलग जगह बुलाता रहा और कई बार शारीरिक शोषण का दबाव बनाता रहा। शादी की बात आते ही आरोपी मुकर गया और दबाव डालने पर छात्रा को जान से मारने की धमकी दी।
बीती रात कंपू थाना पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत की। कंपू थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी विवेक गिरी को भागने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ जारी है।
