वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर सतना वन मंडल अंतर्गत चित्रकूट वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शिकार की कोशिश कर रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिससे वन क्षेत्र में सक्रिय शिकारी गिरोहों में हड़कंप मच गया है। यह पूरी कार्रवाई वनमण्डलाधिकारी सतना के मार्गदर्शन एवं उपवनमण्डलाधिकारी तथा वन परिक्षेत्राधिकारी चित्रकूट के प्रत्यक्ष निर्देशन में अंजाम दी गई। वन विभाग की टीम को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि चित्रकूट क्षेत्र में बाहरी राज्यों से आए कुछ लोग अवैध शिकार की कोशिश कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के निवासी तीन आरोपी गिरफ्तार

सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संजय उर्फ कलुईया केवट, राकेश केवट और भरतलाल केवट के रूप में हुई है। तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के डेलौरा के निवासी बताए जा रहे हैं, जो वन क्षेत्र में अवैध शिकार के इरादे से प्रवेश किए थे।

वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज

वन विभाग ने आरोपियों के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत वन अपराध प्रकरण दर्ज किया है। प्रारंभिक पूछताछ में अवैध शिकार की योजना की पुष्टि हुई, जिसके बाद नियमानुसार कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई।

न्यायालय में पेश कर भेजे गए केंद्रीय जेल

आवश्यक कागजी कार्रवाई और मेडिकल परीक्षण के बाद तीनों आरोपियों को चित्रकूट न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद सभी आरोपियों को केंद्रीय जेल सतना भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें- मंत्री विजयवर्गीय का क्षेत्र अपराध में भी नंबर वन रहा, पिछले साल बाणगंगा में 1749 केस दर्ज हुए

वन विभाग की टीम की रही अहम भूमिका

इस सफल अभियान में वन विभाग के मैदानी अमले ने सराहनीय कार्य किया। कार्रवाई में कार्यवाहक वनपाल प्रभाकर तिवारी,मंगलेश्वर प्रसाद द्विवेदी, वनरक्षक पवन सिंह, मनोज कुमार द्विवेदी, अनिलेश द्विवेदी और अशोक कुमार पाण्डेय, सहित सुरक्षा श्रमिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

वन विभाग का सख्त रुख

वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध शिकार में संलिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और वन क्षेत्रों में निगरानी और गश्त को और तेज किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *