शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाला मामला एक बार फिर सामने आया है। माध्यमिक शाला पछीत में पदस्थ शिक्षक पुष्पेन्द्र सिंह अपनी शराब की आदत के कारण लगातार विवादों में बने हुए हैं। बहाली के तीन दिन के भीतर ही शनिवार को वह पुनः नशे की हालत में स्कूल पहुंच गए और स्टाफ के सामने न केवल हेकड़ी दिखाते रहे बल्कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को खुलेआम धमकाते हुए कहा “इस बार BRC को जूते मारूंगा।”
शिक्षक के इस व्यवहार का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
तीन बार निलंबन, फिर भी नहीं सुधरा शिक्षक
शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्र बताते हैं कि पुष्पेन्द्र सिंह का विवादित इतिहास काफी लंबा है। शराब पीकर अभद्र व्यवहार करना इनके लिए नई बात नहीं है। अब तक वह तीन बार निलंबित हो चुके हैं, लेकिन हर बार बहाल होने के बाद दोबारा वही हरकतें दोहराते रहे। पहली बार उनका निलंबन चुनाव ड्यूटी के दौरान शराब पीकर अधिकारियों से अभद्रता करने पर आयोग के निर्देश पर हुआ था। दूसरी बार वे माध्यमिक शाला बरहठा में कार्यरत थे, जहां शराब के नशे में स्कूल पहुंचकर हंगामा किया था। तीसरी बार तुर्रा विद्यालय में उनकी पोस्टिंग के दौरान शिक्षा विभाग ने शराबखोरी और अव्यवहारिक आचरण के चलते कार्रवाई की थी। 4 सितंबर को उन्हें फिर से निलंबित किया गया था और लगभग दो महीनों बाद बहाल किया गया, लेकिन बहाली के तुरंत बाद ही उन्होंने पुनः वही अनुशासनहीन हरकतें शुरू कर दीं।
स्टाफ के सामने डींगें… “दारू नहीं छोड़ूंगा, जो करेगा वही भुगतेगा”
वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक पुष्पेन्द्र विद्यालय के कमरे में कुर्सी पर टेढ़े होकर बैठे हैं और स्टाफ के सामने अपनी “सिफारिश” और “ताकत” का बखान कर रहे हैं। वह साहसपूर्वक कह रहा है कि वह दारू नहीं छोड़ेगा, चाहे जो भी कार्रवाई हो जाए। वह यह भी दावा करता है कि पिछली बार उसे जिस BRC अधिकारी की रिपोर्ट पर निलंबित किया गया था, इस बार वह उसे देख लेगा और जूते मारेगा। शिक्षा जैसे संवेदनशील क्षेत्र में पदस्थ शिक्षक की ऐसी भाषा और व्यवहार ने सभी को हैरान कर दिया है।
संकुल प्राचार्य को मिली जांच- कार्रवाई तय मानी जा रही
इस पूरे मामले की जांच गौहानी संकुल प्राचार्य उपेन्द्र सिंह को सौंपी गई है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि शिक्षक का लगातार ऐसा आचरण गंभीर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। जांच रिपोर्ट आने पर उनके विरुद्ध फिर से निलंबन और अन्य विभागीय कार्रवाई तय मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें-वृद्ध को ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर 76 लाख की ठगी, सुप्रीम कोर्ट के नाम पर बड़ा साइबर फ्रॉड
एसडीएम को भी नहीं छोड़ा- अनर्गल टिप्पणी, कार्रवाई के निर्देश
शिक्षक ने केवल BRC पर अपशब्द नहीं कहे, बल्कि वीडियो में वह मझगवां एसडीएम के लिए भी अनर्गल टिप्पणियां करता दिखाई दे रहा है। यह मामला एसडीएम के पास पहुंचने के बाद उन्होंने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज की जा सकती है।
शिक्षा की छवि पर दाग—माता-पिता भी चिंतित
इस घटना के बाद क्षेत्र में अभिभावकों में भी आक्रोश देखा जा रहा है। स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि ऐसी मानसिकता और नशे की लत वाले व्यक्ति को बच्चों के बीच पढ़ाने की अनुमति क्यों दी जा रही है? शिक्षा की छवि को धूमिल करने वाले ऐसे मामलों से विभाग की साख पर भी गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े होते हैं।
