“क्या होगा मेरा? कुछ नहीं होगा, डाल दो सोशल मीडिया पर वीडियो” ये धमकी देते हुए भाजपा नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला मध्य प्रदेश के सतना जिले के रामपुर बघेलान क्षेत्र का है।

जानाकारी के अनुसार सतना जिले के रामपुर बाघेलान क्षेत्र के एक दबंग भाजपा नेता अशोक सिंह पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए 22 दिसंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थीं। पीड़ित महिला ने एक वीडियो भी वायरल किया जिसमें भाजपा नेता अशोक सिंह महिला को धमकाता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस ने BNS की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और 28 दिसंबर 2025 को आरोपी अशोक सिंह को गिरफ्तार किया था। 

बयान से पलटी पीड़िता

पूरे मामले में नया मोड़ तब आया जब दुष्कर्म के आरोप से पीड़िता का यू-टर्न सामने आया। पीड़िता दुष्कर्म के आरोप से मुकर गई। भाजपा नेता पर पूर्व में 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है कि आखिरकार जो पीड़िता पहले शिकायत दर्ज करवाई, वीडियो वायरल किया, वह अचानक क्यों मुकर गईं।

ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र से सामने आए चाकू की नोक पर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के मामले ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है। यह गंभीर मामला तब उजागर हुआ जब पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन भी हरकत में आया और अब मामले की उच्चस्तरीय जांच की जा रही है। आरोप एक स्थानीय भाजपा नेता अशोक सिंह निवासी करही (हनुमानगंज) पर लगे हैं, जिनकी पृष्ठभूमि भी विवादों से जुड़ी बताई जा रही है।

पीड़िता ने 22 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह को लिखित शिकायत सौंपते हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। शिकायत के अनुसार लगभग छह माह पूर्व आरोपी अशोक सिंह उसके घर में घुस आया। चाकू की नोक पर उसने दुष्कर्म किया और इस दौरान आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने वीडियो वायरल करने और परिवार सहित जान से मारने की धमकी देकर उसे लंबे समय तक डर के साये में रखा।

ये भी पढ़ें- बाइक सवार आरोपियों ने दो दोस्तों पर चाकू से किया हमला, लहूलुहान हालत में पहुंचे कोतवाली

पीड़िता के अनुसार, इस पहली घटना के बाद वह मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुकी थी और डर के कारण किसी को कुछ बता नहीं सकी। इसी बीच 20 दिसंबर को आरोपी दोबारा उसके पास पहुंचा और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी खुलेआम खुद को प्रभावशाली बताता है और कहता है कि “कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।”

मामले ने तब और गंभीर रूप ले लिया, जब शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें आरोपी पीड़िता को धमकाते हुए दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो में आरोपी पुलिस और थाना प्रभारी को भी गालियां देता नजर आ रहा है। महिला कहती है कि वो अपने साथ हुए व्यवहार की शिकायत करेगी, तो अभियुक्त की तरफ से धमकाते हुए जवाब आता है, “क्या होगा मेरा? कुछ नहीं होगा, डाल दो सोशल मीडिया पर वीडियो” उसे कोई फंसा नहीं सकता। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed