भिंड जिले के लहार क्षेत्र के नकारा गांव में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। घर में पलंग पर मां के साथ सो रहे दो मासूम भाइयों को जहरीले सांप ने डस लिया। घटना में दोनों बच्चों की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम नकारा निवासी साधना शाक्य पत्नी सतीश कुमार शाक्य अपने चार वर्षीय बेटे जितेंद्र और दो वर्षीय बेटे प्रशांत के साथ घर में पलंग पर सो रही थीं। रात करीब 10 बजे अचानक जितेंद्र के जोर-जोर से रोने की आवाज सुनकर मां की नींद खुली। उन्होंने देखा कि एक सांप बेटे के दाहिने हाथ में लिपटा हुआ है और उसकी अंगुली मुंह में दबाए हुए है।
साधना ने घबराकर सांप को भगाने की कोशिश की। तभी वह पलंग से कूदकर भागा और जाते-जाते छोटे बेटे प्रशांत को भी पैर में डस लिया। इसके बाद सांप वहां से रेंगता हुआ बाहर निकल गया।
पढ़ें: नहर में बहते हुए एक किलोमीटर दूर पहुंची मासूम की मौत, गांव में मातम; पुलिस जांच में जुटी
मां ने शोर मचाकर पति और अन्य परिजनों को बुलाया। आनन-फानन में दोनों बच्चों को निजी वाहन से रौन के सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई। परिजनों ने बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया। गांववालों ने प्रशासन से मांग की है कि बारिश के मौसम में सांपों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए गांव और आसपास के क्षेत्रों में फॉगिंग कराई जाए और सांप से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
