यात्रियों की बढ़ती भीड़ और मांग को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल ने गोरखपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह स्पेशल ट्रेन बीना, रानी कमलापति और इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी, जिससे मध्यप्रदेश के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। रेलवे के अनुसार, गाड़ी संख्या 05587 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष ट्रेन 7 दिसंबर 2025 को गोरखपुर से रवाना होगी, जबकि वापसी में गाड़ी संख्या 05588 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष ट्रेन 9 दिसंबर 2025 को चलाई जाएगी।

भोपाल मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव

यह ट्रेन बीना, रानी कमलापति और इटारसी सहित कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे यूपी, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को कनेक्टिविटी मिलेगी।

यह भी पढ़ें-किराया 5 गुना तक बढ़ा,फिर भी यात्रा अनिश्चित,भोपाल में इंडिगो की उड़ानें लगातार रद्द,यात्री बेहाल

 21 कोच के साथ चलेगी स्पेशल ट्रेन

इस विशेष ट्रेन में कुल 21 कोच लगाए जाएंगे, जिनमें प्रथम श्रेणी एसी, द्वितीय व तृतीय श्रेणी एसी, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच शामिल हैं। इससे बड़ी संख्या में यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें-MANIT भोपाल और IIT जम्मू के बीच बड़ा अकादमिक करार, हाई-एंड रिसर्च और संयुक्त PhD को मिलेगी रफ्तार

 यात्रियों के लिए जरूरी जानकारी

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेन के ठहराव, समय-सारिणी और कोच संरचना की ताजा जानकारी के लिए वे इंडियन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जांच कर सकते हैं।यह विशेष ट्रेन त्योहारी और शादी सीजन में यात्रियों की भीड़ को कम करने में अहम भूमिका निभाएगी।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *