शिवपुरी जिले से लगे श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में लाए चीते एक बार फिर से आउट ऑफ कंट्रोल हो गए हैं। श्योपुर जिले की सीमा से निकलकर यह चीते शिवपुरी जिले की सीमा में पहुंच गए। शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा गांव में एक खेत में चीता पहुंच गया और यहां पर अचानक इस चीते को देखकर ग्रामीणों में हलचल मच गई और दहशत का माहौल निर्मित हो गया। यहां पर चीता आने के बाद लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग और पुलिस को दी। लगभग चार घंटे तक यह चीता यहां पर बैठा रहा।
शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने श्योपुर से निकले चीते के उनकी विधानसभा क्षेत्र के सुभाषपुरा में आने पर वीडियो सोशल मीडिया पर डाला और लोगों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग के अधिकारियों से सवाल किए। कांग्रेस विधायक ने कहा कि लोगों की सुरक्षा होनी चाहिए, वहीं दूसरी ओर सूचना मिलने के बाद वन विभाग का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। सूचना मिलने पर सुभाषपुरा थाना प्रभारी राजीव दुबे अपनी टीम के साथ सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पहुंचे। नेशनल पार्क प्रबंधन को भी सूचित किया गया, जिसके बाद चीते की ट्रैकिंग में लगी टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर लगातार निगरानी शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें- ग्वालियर में दो फर्जी TI और दो फर्जी सिपाही गिरफ्तार, हाइवे पर RTO टीम बनकर वसूली की थी तैयारी
लोगों ने बनाए वीडियो
शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा गांव में एक खेत में चीते के पहुंचने पर हलचल मच गई। लोग यहां चीते को देखकर उसकी वीडियो बनाने लगे। वहीं दूसरी ओर विशेषज्ञों के अनुसार, यदि चीता एनएच-46 हाईवे पार करता है, तो उसके कूनो नेशनल पार्क की ओर लौटने की संभावना है। यदि वह हाईवे पार नहीं करता है, तो उसके बम्हारी के जंगलों से होते हुए माधव टाइगर रिजर्व में प्रवेश करने की संभावना है। वन विभाग की ट्रैकिंग टीम निगरानी कर रही है।
ये भी पढ़ें- टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश में बाघों की दहाड़ और होगी बुलंद, इसी माह से शुरू होगी बाघों की गणना
पहले भी आ चुके हैं चीते
इससे पहले भी शिवपुरी जिले के पिपरसमां और किरोली गांव में श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क के चीते का एक झुंड आ चुका है। तब यहां पर चीतों का यह झुंड दो दिन तक रुका रहा था। दो दिन इन गांवों में रुकने के दौरान यहां पर इन चीतों ने बकरियों का शिकार भी किया था। भाजपा के पूर्व विधायक स्व. जगदीश वर्मा के फार्म हाउस पर तो यह चीते दो दिन तक डेरा डाले रहे थे।
