चंबल नदी के राजघाट पुल के पास उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब करौली राजस्थान से घूमने आए एक पर्यटक पर तीन मगरमच्छों ने हमला कर दिया और उसे पानी में खींच लिया। यह दर्दनाक हादसा वन विभाग और प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है।
बता दें कि राजस्थान से घूमने आए रूप सिंह गुर्जर (40) पर तीन मगरमच्छों ने एक साथ हमला कर दिया। बताया गया कि रूप सिंह अपने बेटे और बहनोई के साथ चंबल नदी के किनारे खड़े थे, तभी अचानक पानी में हलचल हुई और तीन मगरमच्छों ने उन पर धावा बोल दिया। परिजनों की चीख-पुकार के बावजूद मगरमच्छ उन्हें पानी में खींच ले गए। राजघाट चंबल नदी अब पर्यटक स्थल से ज्यादा खौफ का केंद्र बनती जा रही है। हादसे के बाद वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। राजघाट पर्यटक क्षेत्र में न तो कोई सुरक्षा गार्ड मौजूद रहता है। न चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं, जबकि यहां रोजाना मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से बड़ी संख्या में सैलानी बोटिंग करने आते हैं। विदेशी पर्यटक भी यहां अक्सर दिखाई देते हैं, लेकिन सुरक्षा के नाम पर व्यवस्था शून्य है।
ये भी पढ़ें- दिल दहलाने वाला मामला: झाबुआ में विवाद के बाद पति ने काट डाली पत्नी की नाक, कटी नाक जानवर खा गए
मुरैना की चंबल नदी, जहां पर्यटक बोटिंग और सैर के लिए रोजाना आते हैं, लेकिन इसी खूबसूरती के बीच अब खौफ का मंजर नजर आया। इसी दौरान अचानक नदी से निकले तीन मगरमच्छों ने उस पर हमला कर दिया और कुछ ही सेकंड में उसे पानी में खींच लिया। परिजनों की चीख-पुकार के बावजूद रूप सिंह को बचाया नहीं जा सका। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई और लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में एसडीआरएफ की टीम चंबल नदी पर सर्चिंग कर रही है और युवक की तलाश में जुटी है।
