भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सनकी युवक को गिरफ्तार किया है, जो केवल महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चोरी करता था। हैरानी की बात यह है कि आरोपी चोरी किए गए अंडरगारमेंट्स को पहनकर सोता था। पुलिस ने उसे उसके घर से उसी हालत में पकड़ा।
कोलार पुलिस के अनुसार अमरनाथ कॉलोनी में रहने वाले एक व्यवसायी ने मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात करीब 12:30 बजे अपनी बालकनी में किसी की परछाईं देखी। उन्होंने आवाज लगाई, तभी एक युवक बालकनी से कुछ कपड़े लेकर भागता नजर आया। भागते समय आरोपी के पास से कुछ कागजात गिर गए।
व्यवसायी ने जब कागजात देखे तो वे श्रमिक जॉब कार्ड निकले, जिन पर दीपेश नाम दर्ज था। इसके बाद उन्होंने तत्काल कोलार थाना पुलिस को सूचना दी। बुधवार दोपहर पुलिस जॉब कार्ड में दर्ज पते पर पहुंची, जहां दीपेश घर में सोता मिला। जब पुलिस ने उसे जगाया तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। आरोपी अपने कपड़ों के नीचे महिलाओं के अंडरगारमेंट्स पहने हुए था। पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में ले लिया।
ये भी पढ़ें- Indore: मास्क लगाकर मुख्यमंत्री मिले मरीजों से, मंत्री विजयवर्गीय दिनभर बैठे रहे सोफे पर
महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चोरी किए थे
जांच में सामने आया कि आरोपी ने मंदाकिनी कॉलोनी स्थित एक अन्य मकान में भी इसी तरह महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चोरी किए थे। अमरनाथ कॉलोनी में चोरी के दौरान भागते समय वह गिर पड़ा था, तभी उसके दस्तावेज वहीं गिर गए। चोरी किए गए सभी कपड़े पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। मनोवैज्ञानिकों के अनुसार इस तरह की प्रवृत्ति फेटिशिज्म जैसी मानसिक विकृति से जुड़ी हो सकती है, जिसमें व्यक्ति असामान्य व्यवहार करने लगता है। विशेषज्ञों का मानना है कि उचित इलाज और परामर्श से ऐसे व्यक्ति को सामान्य जीवन की ओर लौटाया जा सकता है।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि वह इससे पहले भी कई घरों में इसी तरह की चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस आरोपी की मानसिक स्थिति को लेकर चिकित्सकीय परामर्श भी लेने की तैयारी कर रही है।
