नए साल 2026 के स्वागत के साथ ही राजधानी भोपाल और उसके आसपास के पर्यटन स्थलों व धार्मिक स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। छुट्टियों, ठंडे मौसम और नए साल के जश्न के चलते लोग परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक और दर्शन के लिए आसपास के प्रमुख स्पॉट्स का रुख कर रहे हैं। पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के अनुसार, 1 जनवरी को भोपाल से सटे इलाकों में सैलानियों की आवाजाही सबसे ज्यादा रहेगी।

पर्यटन और आस्था का संगम

भोपाल के आसपास ऐसे कई स्थल हैं, जहां प्रकृति, इतिहास और आस्था तीनों का संगम देखने को मिलता है। यही वजह है कि नए साल पर लोग सुबह मंदिरों में दर्शन और दिन में पिकनिक या घूमने का प्लान बना रहे हैं।

भोपाल के आसपास प्रमुख पिकनिक और पर्यटन स्थल

 वन विहार नेशनल पार्कः नए साल की सुबह वन विहार में घूमने और प्राकृतिक नजारों का आनंद लेने वालों की संख्या बढ़ जाती है। परिवारों के बीच यह सबसे पसंदीदा जगहों में शामिल है।

 भीमबेटका रॉक शेल्टर्सः यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल भीमबेटका में नए साल पर देश-विदेश से सैलानी पहुंचते हैं। ठंड के मौसम में यहां ट्रैकिंग और फोटोग्राफी का खास आकर्षण रहता है।

केरवा डैम और कलियासोत डैमः युवाओं और दोस्तों के ग्रुप के लिए यह दोनों डैम सबसे पॉपुलर पिकनिक स्पॉट माने जाते हैं। नए साल पर यहां खासा रश देखने को मिलता है।

भोजपुर और बेतवा नदी क्षेत्रः ऐतिहासिक भोजेश्वर मंदिर और आसपास का प्राकृतिक वातावरण नए साल पर पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है।

सांची स्तूपः भोपाल से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित सांची में नए साल पर शांति और सुकून की तलाश में लोग पहुंचते हैं। इतिहास और अध्यात्म में रुचि रखने वालों के लिए यह खास स्थल है।

यह भी पढ़ें-पूर्वी मध्य प्रदेश में ठंड का तीखा प्रहार, 3 डिग्री तक लुढ़का पारा, कोहरा बना मुसीबत

भोपाल के आसपास प्रमुख धार्मिक स्थल

 भोजेश्वर मंदिर (भोजपुर)- नए साल की शुरुआत भगवान शिव के दर्शन से करने वालों की यहां भारी भीड़ रहती है।

 सलकनपुर देवी धाम- माता भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र सलकनपुर में नए साल पर श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ती है।

महाकाल लोक, उज्जैन (आसपास के टूर प्लान में शामिल) भोपाल से जुड़े टूर प्लान में उज्जैन भी शामिल रहता है, जहां नए साल पर दर्शन के लिए भक्त पहुंचते हैं।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस के बाद अब एनएसयूआई में घमासान, भोपाल में निजी यूनिवर्सिटी की कार्यकारिणी को किया रद्द

होटल-रिसॉर्ट्स में बढ़ी बुकिंग

भोपाल और आसपास के होटल व रिसॉर्ट्स में नए साल 2026 के लिए एडवांस बुकिंग लगभग फुल है। होटल एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों के अनुसार, इस बार ठंड के बावजूद टूरिस्ट मूवमेंट में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। प्रशासन और पर्यटन विभाग ने पर्यटकों से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में सावधानी बरतें, यातायात नियमों का पालन करें और ठंड को देखते हुए पर्याप्त गर्म कपड़े साथ रखें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed