शिवपुरी जिले के जिला अस्पताल से एक नवजात बच्ची चोरी होने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह वारदात मंगलवार देर रात अस्पताल के एचडीयू वार्ड (हाई डिपेंडेंसी यूनिट) में हुई, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे और मौके पर अधिकारियों के साथ जांच की। उन्होंने बच्ची को चुराने वाली महिला की तलाश में कई टीमें गठित की हैं। उसकी पहचान बताने पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

आशा कार्यकर्ता का परिचित बनकर जीता भरोसा, फिर बच्ची को ले उड़ी महिला

जानकारी के अनुसार, 28 अक्तूबर को रोशनी आदिवासी ने जिला अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया था। आरोपी महिला पिछले दो दिनों से परिजनों से बातचीत कर उनका भरोसा जीत रही थी। मंगलवार तड़के करीब 4 बजे वह बच्ची को खिलाने के बहाने ले गई और कुछ देर बाद वार्ड में लौट आई। जैसे ही परिजन नींद में गए, उसने मौका पाकर बच्ची को उठाया और अस्पताल से फरार हो गई।

नींद खुली तो मचा हड़कंप

कुछ देर बाद जब परिजनों की नींद खुली तो बच्ची गायब थी। उन्होंने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन और पुलिस हरकत में आई। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर महिला की हरकत कैमरे में कैद मिली।

ये भी पढ़ें- MP Politics: विधायक जंडेल किसानों को न्याय न मिलने तक नहीं पहनेंगे जूते, बर्बाद हुई फसलों का भी जायजा लिया

एसपी ने की मौके पर जांच

एसपी अमन सिंह राठौड़ ने अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जांच की और संबंधित महिला की तलाश तेज करने के निर्देश दिए। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान जल्द की जाएगी और नवजात को सुरक्षित बरामद करने के प्रयास जारी हैं।

वहीं, शिवपुरी जिला अस्पताल से नवजात चोरी की यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *