मुरैना के जय तोमर हत्याकांड के मुख्य आरोपी पूर्व सरपंच रामकरण सिंह तोमर को सिहोनिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रहकर जय तोमर की हत्या की साजिश रची थी। बुधवार देर रात वह चोरी-छिपे अपने गांव गोपी आया था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।रामकरण पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था।

पुलिस इस मामले में पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पूर्व सरपंच की गिरफ्तारी के बाद अब पकड़े गए आरोपियों की संख्या 6 हो गई है। अभी भी इस हत्याकांड के चार आरोपी फरार हैं। मृतक जय तोमर लगातार पूर्व सरपंच रामकरण तोमर द्वारा चरनोई की 100 बीघा से अधिक जमीन पर कब्जे की शिकायत करता था। इसी बात से नाराज होकर पूर्व सरपंच ने अपने परिजनों से 10 नवंबर को जय तोमर की लाठियों से बेरहमी से पिटाई करवाई थी।

जय तोमर को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया था। इलाज के दौरान 12 नवंबर की रात उसकी मौत हो गई थी। बाद में पिटाई से जुड़ा एक वीडियो और धमकी भरा ऑडियो सामने आया था। पूर्व सरपंच रामकरण सिंह तोमर एक आदतन अपराधी है, इसलिए जिला प्रशासन ने उस पर हाल ही में जिला बदर की कार्रवाई की थी। इस कार्रवाई के बाद वह उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रह रहा था। वहीं से रामकरण ने अपने बेटे, भतीजे और भाइयों को जय तोमर के हाथ-पैर तोड़ने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद यह घटना हुई।

पढे़ं: शिकारगंज में तालाब किनारे दिखा मगरमच्छ, आदिवासी और हरिजन बस्ती में दहशत; वन विभाग पर उठे सवाल    

पुलिस ने सौरभ तोमर, गणेश तोमर, पप्पू तोमर, किशनू परमार, आदित्य परमार और अब मुख्य आरोपी पूर्व सरपंच रामकरण सिंह तोमर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सागर तोमर, कान्हा तोमर एवं दो अन्य अज्ञात आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। मुख्यालय डीएसपी विजय भदौरिया ने बताया दस हजार के इनामी बदमाश रामकरण तोमर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी अपने गांव में ही आया था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

आपको बता दें मुरैना जिले के सिहोनिया थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव के रहने वाले जय सिंह तोमर की ग्वालियर ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। 10 नवंबर को पूर्व सरपंच रामकरण सिंह तोमर और उसके परिजनों ने जय को लाठियों से बेरहमी से पीटा था। गंभीर हालत में उसे ग्वालियर रेफर किया गया था, जहां बुधवार रात उसने दम तोड़ दिया। इससे पहले सामने आए वीडियो में आरोपी जय को सड़क पर गिराकर लगातार पीटते दिख रहे थे। जय हाथ जोड़कर रहम की गुहार लगाता है। हमलावर लगातार लाठियां बरसाते रहते हैं। हमले के दौरान जय पूरी तरह घिर चुका था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *