इंदौर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे ट्रैफिक प्रहरी अभियान को जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस मुहिम के तहत शहर के जागरूक नागरिक अपनी मर्जी से यातायात प्रबंधन में पुलिस का हाथ बंटा रहे हैं। पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने हाल ही में बेहतरीन सेवा देने वाले चार वॉलंटियर्स को विशेष रूप से सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
सहभागिता को मिला सम्मान
मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने चार ट्रैफिक प्रहरियों को उनके सराहनीय कार्य के लिए शील्ड, प्रशस्ति पत्र और उपहार भेंट किए। सम्मानित होने वालों में अमित चटर्जी (गीताभवन चौराहा), बलवंत टपाल (पलासिया चौराहा), शीतल चौहान (विजयनगर चौराहा) और श्रवण बड़गुजर (यशवंत रोड चौराहा) शामिल हैं। इन नागरिकों ने अपने आवंटित चौराहों पर सुचारू यातायात सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें…
अभियान से जुड़े हजारों वॉलंटियर्स
पुलिस कमिश्नर ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि ट्रैफिक प्रहरी अभियान से अब तक कुल 2545 जिम्मेदार नागरिक जुड़ चुके हैं। ये सभी अपनी सुविधानुसार शहर के विभिन्न चौराहों पर तैनात होकर पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। नए जुड़ने वाले प्रहरियों को भी पुलिस द्वारा कैप, जैकेट, सीटी, लाइट बेटन और बैज जैसे आवश्यक उपकरण प्रदान कर प्रोत्साहित किया जा रहा है।
जनजागरूकता और सुगम यातायात का लक्ष्य
इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य आम जनता को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करना और प्रबंधन की प्रक्रिया में उनकी सीधी भागीदारी सुनिश्चित करना है। पुलिस का मानना है कि जब आम नागरिक स्वयं व्यवस्था का हिस्सा बनते हैं, तो समाज में नियमों के प्रति सम्मान बढ़ता है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आरके सिंह और पुलिस उपायुक्त (प्रभारी यातायात) आनंद कलादगी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
कैसे बन सकते हैं ट्रैफिक प्रहरी
इच्छुक नागरिक इंदौर पुलिस द्वारा जारी क्यूआर कोड को स्कैन करके गूगल फॉर्म के माध्यम से इस अभियान का हिस्सा बन सकते हैं। इसमें वॉलंटियर्स को अपनी पसंद का समय और स्थान चुनने की आजादी दी गई है, ताकि वे अपने दैनिक कार्यों को प्रभावित किए बिना समाज सेवा में योगदान दे सकें।
