जिले की पिछोर जनपद में सरकारी स्कूल की किताबें कबाड़ में बेचने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पिछोर जनशिक्षा केंद्र मनपुरा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय, बनिहांपुरा के शिक्षक किशनलाल शिवहरे पर सरकारी किताबें कबाड़ में बेचने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि स्कूल परिसर से सरकारी किताबों को एक लोडिंग वाहन में लाया गया। इन किताबों को इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर तौलकर एक कबाड़ी को बेचा गया। शिक्षक का कहना है कि किताबों में दीमक लगने के कारण वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ये किताबें बेची हैं।

Trending Videos

ये भी पढ़ें: MP News: विदिशा की बच्ची की तस्वीर को लेकर कांग्रेस का सरकार पर हमला,कहा-यह मध्यप्रदेश की जमीनी सच्चाई का आइना

शिक्षक किशनलाल शिवहरे ने बताया कि बेची गई 50 किलो किताबें पुरानी व अनुपयोगी थीं और 3 नवंबर को बेची थीं। जो राशि मिली थी, वह स्कूल में ही खर्च करने रखी थी। किसी ने यह वीडियो बनाकर जबरन सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शिक्षक ने आगे बताया कि किताबों में दीमक लग गई थी और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर स्कूल की सफाई की जा रही थी। इस संबंध में पालक शिक्षक समिति में प्रस्ताव रखा गया था और खराब पुस्तकों को स्कूल से हटाने का निर्णय लिया था।

वीडियो वायरल होने के बाद पिछोर के बीआरसी सुरेश गुप्ता ने इस संबंध में मीडियाकर्मियों से चर्चा में कहा कि वीडियो तो हमने भी देखा है। शिक्षक से बात की थी तो उन्होंने बताया कि खराब व अनुपयोगी किताबों को हटाया है। हकीकत जानने के लिए सोमवार को एक टीम स्कूल में भेजेंगे। इसके बाद सच्चाई सामने आ जाएगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *