शिवपुरी जिले में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध शुरू हो गया है। बुधवार को कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए शिवपुरी शहर में रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया। इस मामले में प्रदेश की भाजपा सरकार पर और ऊर्जा मंत्री पर कई आरोप लगाए गए। इस प्रदर्शन के दौरान शिवपुरी जिले के पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी गण मौजूद रहे जिन्होंने शिवपुरी शहर सहित पूरे मध्य प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध किया। इस मामले में कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर लगाकर लगाकर उपभोक्ताओं पर बोझ डालने की षड्यंत्र रचा जा रहा है।

Trending Videos

ऊर्जा मंत्री पर लगाए आरोप

कांग्रेस के पोहरी से विधायक कैलाश कुशवाह ने इस मामले में आरोप लगाया है कि कुछ निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए मध्यप्रदेश की बिजली वितरण कंपनी द्वारा जानबूझकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने कहा कि जब उपभोक्ताओं के घरों पर पहले से सही मीटर लगे हुए तो स्मार्ट मीटर की क्या आवश्यकता है। कुछ चिन्हित लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए यह स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं जिसमें ऊर्जा मंत्री भी अपना फायदा देख रहे हैं। इस मामले में विधायक कैलाश कुशवाह ने ऊर्जा मंत्री पर और भी कई आरोप लगाए।

पढे़ं; पेंच की बाघिन की मुकुंदरा में एंट्री, सेना के हेलिकॉप्टर से होगा ट्रांसफर; NTCA ने दी अनुमति

विरोध जताकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन

शिवपुरी में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिवपुरी में रैली निकाली। शिवपुरी शहर के माधव चौक चौराहे से यह रैली प्रारंभ हुई और कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचकर यहां पर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया और स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध किया गया। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने कहा कि अगर घरों पर स्मार्ट मीटर लगाए गए तो आगे उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *