भिंड में सोमवार को मिहोना बायपास पर एसडीएम की गाड़ी को रेत माफिया के ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। एसडीएम विजय सिंह यादव अवैध रेत परिवहन पर कार्रवाई करने पहुंचे थे। गनीमत रही कि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई। एसडीएम की गाड़ी को आगे से नुकसान हुआ है।पुलिस ने मौके से रेत से भरी दो ट्रॉलियां जब्त की हैं।

जानकारी के मुताबिक लहार एसडीएम विजय सिंह यादव को अवैध रेत परिवहन की सूचना मिली थी। वे सुबह करीब 10.30 बजे मिहोना बायपास पहुंचे। वहां रेत से भरी दो ट्रैक्टर ट्रॉली बिना रॉयल्टी और ओवरलोड मिलीं। एसडीएम ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो एक ड्राइवर ने कार्रवाई से बचने के लिए जानबूझकर एसडीएम की गाड़ी में ट्रैक्टर घुसा दिया। टक्कर से अफसर की गाड़ी को नुकसान पहुंचा है।

ये भी पढ़ें- दो बेटियों की मां प्रतिभा सिंह बनीं जिले की पहली महिला नेशनल शूटर, रचा इतिहास

घटना के बाद एसडीएम ने फौरन मिहोना थाना प्रभारी को फोन कर फोर्स बुलवाई। पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने घेराबंदी कर दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया और थाने में खड़ा करवाया। पुलिस ने ड्राइवरों के खिलाफ अवैध रेत परिवहन, ओवरलोडिंग और शासकीय वाहन को क्षतिग्रस्त करने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।एसडीएम विजय सिंह यादव ने कहा अवैध रेत परिवहन में लगे वाहन तेज गति और ओवरलोड के कारण आमजन की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बने हुए हैं। ऐसे मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही या दबाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रेत माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

बता दें कि जनवरी 2025 की रात तत्कालीन कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पर उमरी थाना क्षेत्र में रेत माफिया ने हमला करने का प्रयास किया था।कलेक्टर गुरुवार देर रात कटरा रेत खदान के निरीक्षण के लिए निजी वाहन से निकले थे। इस दौरान उन्होंने अवैध रेत परिवहन कर रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोका और उसे जब्त कर उमरी खदान में खड़ा कराने के निर्देश दिए। इसी बीच रेत माफिया के लोग मौके पर पहुंच गए और कलेक्टर को घेरकर हमला करने का प्रयास किया। हालांकि सुरक्षा में तैनात कर्मियों की सतर्कता से स्थिति संभली और हवाई फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं 17 मई 2025 को तत्कालीन खनिज निरीक्षक संजय धाकड़ पर हमला किया गया। खनिज निरीक्षक मीरा कॉलोनी स्थित किराए के मकान में परिवार के साथ रह रहे थे। शाम करीब 5 बजे एक युवक खिड़की से घर में घुसने लगा। विरोध करने पर युवक ने निरीक्षक पर हमला कर दिया। इस मामले की शिकायत कोतवाली थाना पुलिस में दर्ज कराई गई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed