मुरैना जिले के पोरसा कस्बे में शुक्रवार रात हुए दर्दनाक हादसे के बाद शनिवार को हालात तनावपूर्ण हो गए। भाजपा नेता दीपेंद्र भदौरिया पर आरोप है कि उन्होंने कार से घर के बाहर अलाव ताप रहे पांच लोगों को कुचल दिया।

हादसे में गंभीर रूप से घायल रामदत्त राठौर और अर्णव उर्फ अन्नू लक्षकार की ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि कमलेश राठौर, गिर्राज राठौर और अभिषेक तोमर का इलाज जारी है। घायल गिर्राज राठौर कुछ समय के लिए प्रदर्शन स्थल पर भी पहुंचे थे।

शनिवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे-552 पर चक्काजाम कर दिया। करीब 500 से अधिक लोग सड़क पर बैठ गए, जिससे हाईवे के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर एसडीओपी रवि भदौरिया, एसडीएम रामनिवास सिकरवार और अंबाह टीआई सत्येंद्र कुशवाह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

समझाइश के दौरान मृतक के परिवार की एक महिला ने पोरसा टीआई दिनेश कुशवाह की कॉलर पकड़ ली, जिससे मौके पर तनाव और बढ़ गया। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद प्रशासन ने आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज करने, बुलडोजर से घर तोड़ने, परिजनों को शस्त्र लाइसेंस देने और दोनों मृतकों के परिजनों को एक-एक सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने हाईवे से जाम हटा लिया।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कार चला रहे भाजपा नेता दीपेंद्र भदौरिया को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया, लेकिन कुछ ही देर बाद आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया। इससे नाराज लोगों ने पुलिस पर आरोपी को भगाने का आरोप लगाते हुए करीब 20 मिनट तक फिर से हाईवे जाम कर दिया।

ये भी पढ़ें- पन्ना से खुशखबरी: दुनिया में घटे गिद्ध, वहीं यहां के जंगलों में बढ़ी उनकी उड़ान; जैव विविधता के लिए शुभ संकेत

पुलिस के अनुसार, सूचना मिलने पर पोरसा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस वाहन में चालक सुधीर पाठक और आरक्षक पुष्पेंद्र भदौरिया मौजूद थे। भीड़ से आरोपी को बचाने के लिए उसे बोलेरो वाहन की डिग्गी में बैठाया गया। इसी वाहन से तीन घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान सूचना मिली कि पास के नाले में एक युवक अर्णव गिरा पड़ा है। दोनों पुलिसकर्मी वाहन से उतरकर घायल को उठाने चले गए, तभी मौका पाकर आरोपी बोलेरो की डिग्गी से कूदकर फरार हो गया।

घटना के बाद भाजपा ने शनिवार शाम प्रेसनोट जारी कर दीपेंद्र भदौरिया को पार्टी से निष्कासित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed