शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में धर्मांतरण कराने के एक गंभीर मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो महिला शिक्षिकाओं सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तीन शिक्षक और एक पटवारी शामिल हैं। यह गिरोह पिछले लगभग छह वर्षों से भोले-भाले लोगों को आर्थिक प्रलोभन देकर धर्मांतरण करा रहा था।
कोलारस एसडीओपी संजय मिश्रा ने बताया कि आरोपी लोगों को धर्म परिवर्तन के बदले 25-25 हजार रुपये नकद के साथ अन्य सुविधाओं का लालच देते थे। पुलिस को लंबे समय से इस गतिविधि की सूचनाएं मिल रही थीं, जिसके बाद जांच कर कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ें- MP News: SIR की ‘नो-मैपिंग’ कैटेगरी में चारों महानगर टॉप पर, इंदौर सभी पांचों कैटेगरी में शामिल
कमजोर वर्ग के लोगों को निशाना बना रहे थे
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी योजनाबद्ध तरीके से ग्रामीण और कमजोर वर्ग के लोगों को निशाना बना रहे थे। मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।