एक फरियादी के पक्ष में गोला का मंदिर थाने पहुंचे एक एडवोकेट को पुलिस द्वारा थाने में पीटने की घटना फैलते ही बड़ी संख्या में एडवोकेट और उनके समर्थक थाने पहुंच गए और देर रात तक वहां जबरदस्त हंगामा हुआ। पुलिस अफसरों ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद कार्रवाई का भरोसा भी दिया, लेकिन नाराज वक़ील हंगामा करते रहे। बाद मे एसएसपी ने थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों क़ो लाइन अटैच कर दिया।
गोला का मंदिर इलाके में स्थित मछली बाजार में मीट खरीदने के विवाद पर दुकानदार व ग्राहक के बीच झगड़ा हो गया था। झगड़ा एक पहले से खड़े ग्राहक क़ो पहले मुर्गा न देकर बाद के ग्राहक क़ो मछली देने पर विवाद हुआ। एक ग्राहक का कहना था वो पहले से खड़ा था और दुकानदार ने दूसरे को पहले सामान दे दिया। दोनों पक्षों के बीच मारपीट के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंच गए। थाने में एक घायल को चोट होने पर मेडिकल के लिए भेजा गया। इसी दौरान दूसरा पक्ष भी एक घायल के साथ थाने पहुंचा और एफआईआर लिखने को कहा। इसी दौरान एक एडवोकेट प्रभात हिनारिया भी अपने पक्षकार के समर्थन मे थाने पहुंच गए। इसी दौरान थाने में ज़ब दोनों पक्ष एक दूसरे के आमने सामने आए तो दोनों पक्षों के बीच फिर मारपीट हो गई। इस मारपीट में बीच बचाव में पुलिस कर्मी आए और पुलिस ने भी मारपीट की।
ये भी पढ़ें- ‘तुम्हारे फूफा चाहे प्रेसिडेंट होंं, चालान तो होगा ही’, IPS अनु बेनीवाल का वीडियो हुआ वायरल
इस मौके पर मौजूद एक पक्ष अपने वकील प्रभात हिनारिया के साथ पुलिस व थाना प्रभारी द्वारा मारपीट का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। वकील से मारपीट की सूचना पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन पाठक सहित अनेक वकील भी मौके पर पहुंच गए। थाने पर हंगामे की सूचना पर एएसपी अनु बेनीवाल भी थाने पहुंच गईं। एएसपी ने थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्डिंग देखकर दोनों पक्षों पर कार्रवाई करने को कहा, लेकिन थाने में टीआई पर कार्रवाई के लिए हंगामा जारी रहा। वकील टीआई और अन्य पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने पर अड़े रहे।
हालांकि इस मामले पर जब एडिशनल एसपी अनु बेनीवाल ने एसएसपी क़ो अपनी रिपोर्ट दी तो एसएसपी धर्मवीर सिंह खुद गोला का मंदिर थाने पहुंचे और वकीलों से बात की। वकील पुलिस कर्मचारियों पर एफआईआर करने की मांग पर अड़े थे। इस पर जांच कराने के आश्वासन के बाद एसएसपी ने थाने के टीआई हरेंद्र शर्मा सहित वहां मौजूद सभी पांच आरक्षकों क़ो तत्काल प्रभाव से लाईन अटैच करने का आदेश दे दिया। एसएसपी ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।
