ग्वालियर के महाराजपुरा थाना पुलिस की मुरैना के जनकपुर गांव में पिटाई हो गई।हत्या के प्रयास के आरोपी बदमाश हद्दू गुर्जर की तलाश में पुलिस पार्टी पहुंची थी।जैसे ही पुलिस जवानों ने बदमाश को पकड़ा तो गांव के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।हमलावरों ने पुलिस से मारपीट कर पुलिस जवान अनिल तोमर को पैर में गोली मार दी।यह गांव, मुरैना शहर से 18 किलोमीटर दूर है।ऐसा भी पता लगा है कि ग्वालियर पुलिस ने जनकपुर गांव में कार्रवाई के लिए जाने की सूचना मुरैना पुलिस को नहीं दी थी।घायल जवान अनिल तोमर को पहले मुरैना जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे और वहां से सीधे ग्वालियर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया हैं।
ग्वालियर के महाराजपुरा थाने से चार से पांच जवान बदमाश हद्दू गुर्जर पुत्र परीक्षत सिंह गुर्जर निवासी जनकपुर की तलाश में उसके गांव पहुंचे थे।पुलिस ने वहां दबिश के लिए जाने की सूचना मुरैना के सिविल लाइन थाना और एसपी मुरैना को नहीं दी थी।सिविल ड्रेस में जनकपुर गांव पहुंची पुलिस टीम बदमाश हद्दू गुर्जर तक पहुंच भी गई थी।जैसे ही जवानों ने बदमाश को पकड़ा और कार में डालकर लाने का प्रयास किया तो वहां शोर सुनकर पूरा गांव एकत्रित हो गया और पुलिस को घेर लिया।बदमाश को छुड़ाने के लिए पुलिस टीम से मारपीट की गई।
इस दौरान बदमाशों ने महाराजपुरा थाना में पदस्थ आरक्षक अनिल तोमर को गोली मार दी, जो उसके पैर में लगी है।इसके बाद ग्वालियर पुलिस वहां से जान बचाकर भागी।ऐसा बताया गया है कि जनकपुर गांव रेत माफिया का गढ़ है।मुरैना की स्थानीय पुलिस भी यहां आमतौर पर इस तरह दबिश देने नहीं जाती है।पुलिस पूरी तैयारी व फोर्स के साथ इस गांव में दबिश देती है।यहां कई बार पुलिस पर हमला हो चुका है।
ये भी पढ़ें- जबलपुर में तीन मंजिला कपड़े की दुकान में भीषण आग, दमकल की टीम मौके पर; किसी के हताहत होने की खबर नहीं
2 नवंबर 2025 की रात मुरैना रिठौरा कला करगंवा गांव निवासी रनवीर सिंह गुर्जर ने शिकायत की थी कि रात करीब 8 बजे उसे उसके साले सत्ता उर्फ सतेन्द्र ने सूचना दी थी कि विरासत होटल पटरी रोड के बाहर आ जाओ।जब रनवीर सिंह वहां पहुंचा तो उसका भतीजा श्याम गुर्जर गंभीर हालत में खून से सना पड़ा हुआ मिला था।जिस पर पता लगा कि डीडी नगर पटरी रोड विरासत होटल में शाम 7.40 बजे आनंद, मनीष व श्यामू खाना खाने आए थे।खाना खाने के बाद जब श्यामू बाथरूम के लिए होटल से बाहर गया तो चिल्लाने की आवाज आई।जिस पर आनंद और मनीष बाहर निकले तो देखा कि हद्दू गुर्जर निवासी जनकपुर मुरैना, भूरा गुर्जर निवासी बिल्ली गोरमी, अरविंद गुर्जर निवासी नरेश्वर, अजीत गुर्जर निवासी अरदोनी, सभी मिलकर श्यामू के साथ मारपीट कर रहे थे।इन्होंने हत्या के इरादे से उसका सिर पकड़कर जमीन पर दे मारा।इसके बाद हद्दू ने एक पत्थर उठाकर हत्या करने के इरादे से श्यामू के सिर में दे मारा है।
इसके बाद जब आनंद व मनीष उसे बचाने के लिए कूद पड़े तो हमलावर भाग गए।गंभीर हालत में श्यामू को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।मुरैना एसपी समीर सौरभ का कहना है हमें ग्वालियर पुलिस से सूचना मिली है कि जनकपुर में उनकी टीम एक आरोपी को पकड़ने आई थी, लेकिन वहां पुलिस पर हमला हो गया और एक जवान को गोली लगी है। हमें किसी एक्शन की सूचना नहीं दी गई थी। जांच कर रहे हैं पूरा मामला क्या है।
