MP News: रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी सुप्रदिप्तानंद को डिजिटल अरेस्ट कर 2.52 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में साइबर क्राइम विंग की टीम ने एक और …और पढ़ें

HighLights
- स्वामी सुप्रदिप्तानंद से 2.52 करोड़ की ठगी।
- ग्वालियर पुलिस ने धार से पकड़ा 23वां आरोपी।
- तीन लाख रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं।
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी सुप्रदिप्तानंद को डिजिटल अरेस्ट कर 2.52 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में साइबर क्राइम विंग की टीम ने एक और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित धार जिले से पकड़ा गया है। इसके खाते में 11 लाख रुपये गए थे। इसमें से तीन लाख रुपये पुलिस ने बरामद कर लिए थे।
अब तक पुलिस इस मामले में 22 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। पिछले वर्ष स्वामी सुप्रदिप्तानंद के साथ ठगी हुई थी। पुलिस ने देश के अलग-अलग राज्यों से आरोपितों को पकड़ा।
एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि पड़ताल में राजफाश हुआ कि ठगी के 11 लाख रुपये मुकेश पुत्र केशूराम धाकड़ निवासी गोड़ीखेड़ा, जिला धार के खाते में स्थानांतरित हुए थे। इसकी लोकेशन मिलते ही धार से पकड़ लिया, तीन लाख रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं।
