नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। ग्वालियर में साइबर अपराधी द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दुरुपयोग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिससे एक महिला और उसका पूरा परिवार मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा है। पीड़ित परिवार मानसिक अवसाद में है और घर के बाहर तक निकलना बंद कर दिया है।
महिला पेशे से दुकानदार है। उसका मोबाइल हैक होने के बाद हैकर ने गैलरी से फोटो हासिल कर लिए। अब इन्हीं फोटो को एआइ की मदद से एडिट कर सामान्य तस्वीरों को अश्लील फोटो और वीडियो में बदलकर रिश्तेदारों और परिचितों को भेजा जा रहा है।
पुलिस से शिकायत
महिला अपने परिवार के साथ एसएसपी धर्मवीर सिंह के पास पहुंची। एसएसपी ने पीड़िता को साइबर क्राइम विंग भेजते हुए जांच शुरू कराई है। महिला महाराजपुरा थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर में रहती है और अपने पति के साथ दुकान चलाती है।
महिला ने बुधवार को शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले उसका मोबाइल अचानक बंद हो गया था। कुछ समय बाद मोबाइल अपने आप चालू हो गया। इसके बाद इंस्टाग्राम सहित अन्य प्लेटफार्म और गैलरी में मौजूद फोटो अश्लील फोटो में बदलकर इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट होने लगे।
फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों को फोटो भेजे
इंस्टाग्राम मैसेंजर के जरिए उसकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों को फोटो भेजे जा रहे हैं। इसके अलावा मोबाइल की कांटेक्ट लिस्ट में शामिल लोगों को भी फोटो भेजे जा रहे हैं। फोटो महिला के ही हैं, लेकिन उन्हें अश्लील बनाकर प्रसारित किया जा रहा है, जिससे उसकी बदनामी हो रही है।
महिला ने शिकायत में कहा है कि वह मानसिक अवसाद में है और इतनी परेशान है कि घर से बाहर तक नहीं निकल पा रही है।
पुलिस का क्या कहना है
एसएसपी धर्मवीर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर क्राइम विंग को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि पहले उन अकाउंट को ब्लॉक कराया जा रहा है, जहां से फोटो भेजे जा रहे हैं। इसके बाद जांच कर आरोपित तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा।
सावधान… ऐसी घटनाएं इसलिए होती हैं–
1. अंजान फ्रेंड रिक्वेस्ट – इंस्टा, फेसबुक या अन्य प्लेटफार्म पर अंजान की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करना।
2. तस्वीरें पब्लिक न करें – फोटो, वीडियो, रील पब्लिक की बजाय फ्रेंड या हिडन रखें।
3. प्रोफाइल सुरक्षित – प्रोफाइल लॉक करने का ऑप्शन चालू रखें।
4. एप का एक्सेस – एप डाउनलोड करते समय गैलरी, कांटेक्ट, लोकेशन एक्सेस देने से बचें।
यह भी पढ़ें- ग्वालियर कड़ा एक्शन, सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही पर 14 अधिकारियों को नोटिस, वेतन काटने के भी निर्देश
