एफआईआर आवेदन करने के तीन साल बाद की गई है। तबसे आवेदन थाने में जांच में था।सराफा बाजार में विमल ज्वेलर्स के नाम से अजीत जैन की दुकान है। अजीत जैन और उ …और पढ़ें

Publish Date: Mon, 26 Jan 2026 08:44:39 PM (IST)Updated Date: Mon, 26 Jan 2026 08:49:22 PM (IST)

सराफा कारोबारी पिता और पुत्र ने 16 लाख रुपए उधार लिए, फिर नहीं लौटाए, धोखाधड़ी की एफआईआर
ग्‍वालियर में सामने आया धोखाधड़ी का मामला।

HighLights

  1. इसकी शिकायत जब की गई तो फर्जी शपथ पत्र प्रस्तुत कर दिया।
  2. रुपये का लेनदेन का विवाद खत्म होना बताया। फर्जी हस्ताक्षर किए।
  3. इस मामले में शिकायत की गई। इसकी जांच पुलिस द्वारा की गई।

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। लश्कर के सराफा बाजार के कारोबारी अजीत जैन और उसके बेटे विमल जैन ने 16 लाख रुपये की ठगी की है। इस मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र पर एफआईआर दर्ज कर ली है। व्यापार के लिए रुपये उधार लिए थे, फिर लौटाए नहीं और फर्जी शपथ भी तैयार किया।

एफआईआर आवेदन करने के तीन साल बाद की गई है। तबसे आवेदन थाने में जांच में था। सराफा बाजार में विमल ज्वेलर्स के नाम से अजीत जैन की दुकान है। अजीत जैन और उसका बेटा विमल जैन दुकान का संचालन करते हैं।

इन्होंने गुढ़ा-गुड़ी का नाका के रहने वाली शारदा पत्नी धर्मपाल जैन से 16 लाख रुपये उधार लिए थे। रुपये लेने के बाद इन्होंने कुछ समय तक तो ब्याज दिया। इसके बाद रुपये देना बंद कर दिए।

इसकी शिकायत जब की गई तो फर्जी शपथ पत्र प्रस्तुत कर दिया। इसमें रुपये का लेनदेन का विवाद खत्म होना बताया। फर्जी हस्ताक्षर भी किए। इस मामले में शिकायत की गई। इसकी जांच पुलिस द्वारा की गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *