केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा दौरे के दौरान किया गया अपना वादा पूरा करते हुए दिव्यांग पन्नालाल को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल भेंट की। पन्नालाल ठेले पर पेंड खजूर बेचकर जीवनयापन करते हैं। शुक्रवार को शिवराज ने उन्हें भोपाल स्थित अपने निवास पर बुलाकर यह ट्राईसाइकिल सौंपी। दरअसल, 18 जनवरी को विदिशा यात्रा के दौरान शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात पन्नालाल से हुई थी। उस समय पन्नालाल हाथ में खजूर लेकर उनकी गाड़ी की ओर दौड़े थे। शिवराज ने उनसे खजूर खरीदे और मौके पर ही उन्हें मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल देने का भरोसा दिलाया था।

ये भी पढ़ें-  भोपाल स्लॉटर हाउस: कांग्रेस का आरोप, MIC ने परिषद को दरकिनार कर दिया 20 साल का लाइसेंस,महापौर को हटाने की मांग

 




Trending Videos

Shivraj fulfilled his promise in Vidisha: Gifted a motorized tricycle to disabled Pannalal, reached Ganjbasoda

केंद्रीय मंत्री ने ट्रेन में गंजबासौदा तक यात्रा के दौरान यात्रियों से चर्चा की
– फोटो : अमर उजाला


समाज एक परिवार की तरह 

मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल भेंट करने से पहले शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे मानते हैं कि समाज एक परिवार की तरह है और परिवार के जो भाई-बहन किसी कारणवश पीछे रह गए हैं, उनकी मदद करना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि गरीबी और शारीरिक अक्षमताओं के कारण कई लोग कठिन परिस्थितियों में जीवन जीते हैं और ऐसे लोगों का साथ देना जरूरी है। शिवराज ने बताया कि इस ट्राईसाइकिल में पीछे सामान रखने की सुविधा भी दी गई है, ताकि यह केवल चलने-फिरने का साधन न होकर पन्नालाल के रोजगार में भी सहायक बने।

ये भी पढ़ें-  MP News: भोजशाला में मां वाग्देवी के पूजन को लेकर रामेश्वर शर्मा बोले- मंदिर स्थल पर इबादत स्वीकार नहीं होती

बहुदिव्यांगों को चिन्हित कर करेंगे मदद 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब उनके मन में यह संकल्प आया है कि वे ऐसे बहुदिव्यांग भाई-बहनों को चिन्हित करेंगे, जिनके शरीर के अंग काम नहीं करते, और उन्हें भी मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल उपलब्ध कराएंगे, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और अपना रोजगार चला सकें। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने गीत की पंक्तियां गुनगुनाते हुए कहा कि “रहे चाहे दुश्मन जमाना हमारा, लेकिन ये दोस्ताना हमारा कायम रहेगा।”

ये भी पढ़ें- MP Weather Today: वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर, MP के उत्तरी इलाकों में बारिश का अनुमान, बड़े शहरों में छाए बादल

ट्रेन से पहुंचे गंजबासौदा

 शिवराज सिंह चौहान अपने संसदीय क्षेत्र गंजबासौदा ट्रेन से पहुंचे। यात्रा के दौरान उन्होंने आम यात्रियों से संवाद किया और बच्चों व युवाओं के साथ सेल्फी भी ली। उनका यह सहज और आत्मीय अंदाज़ यात्रियों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed