MP Crime: रिश्तों में बढ़ती सनक और बदले की भावना ने एक और हंसती-खेलती जिंदगी को लील लिया। गिरवाई थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुई निशा कुशवाह की हत्या क …और पढ़ें

Publish Date: Fri, 23 Jan 2026 07:28:43 AM (IST)Updated Date: Fri, 23 Jan 2026 07:26:29 AM (IST)

MP Crime: नंबर ब्लॉक करने और दूसरी जगह सगाई होने पर प्रेमी बना कातिल, गर्लफ्रेंड को दी खौफनाक मौत... पढ़कर कांप जाएगी रूह
प्रेमी ही निकला निशा का कातिल, बोला- शादी दूसरे से कर रही थी तो मार डाला। प्रतीकात्मक फोटो

HighLights

  1. 8 साल के प्रेम प्रसंग का हत्या के साथ दर्दनाक अंत
  2. सगाई और नंबर ब्लॉक करने से नाराज था आरोपी प्रेमी
  3. मंगेतर को दी थी धमकी, उल्टा केस की चेतावनी पर भड़का

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर: शहर के गिरवाई थाना क्षेत्र में मंगलवार को सनसनी फैल गई जब घर के भीतर निशा कुशवाह का शव लहूलुहान अवस्था में मिला। पुलिस जांच में जो सच्चाई सामने आई, उसने सबको चौंका दिया। 8 साल से चले आ रहे प्रेम प्रसंग का अंत इतनी बेरहमी से होगा, यह किसी ने नहीं सोचा था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी समीर कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है।

सगाई और नंबर ब्लॉक करना बना हत्या का कारण

पूछताछ के दौरान आरोपी समीर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह और निशा पिछले 8 सालों से एक-दूसरे के करीब थे। लेकिन करीब 10 दिन पहले निशा की कहीं और सगाई हो गई। इसके बाद निशा ने समीर से दूरी बना ली और उसका मोबाइल नंबर तक ब्लॉक कर दिया। समीर का कहना था कि निशा ने इतने सालों तक प्यार का नाटक किया और अब वह किसी और के साथ शादी करने जा रही थी। युवती को अपने मंगेतर के साथ कार में घूमते देख समीर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

वारदात का खौफनाक तरीका

मंगलवार को जब निशा घर में अकेली थी, समीर मौका पाकर अंदर घुस गया। वहां उसने धारदार हसिये से निशा का गला रेत दिया। इतने से भी जब मन नहीं भरा, तो उसने युवती के सिर और मुंह पर भारी पत्थर से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी वहां से फरार हो गया।

मंगेतर को दी थी धमकी

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि हत्या से पहले समीर ने निशा के मंगेतर को फोन कर रिश्ता तोड़ने की धमकी दी थी। हालांकि, मंगेतर ने डरने के बजाय समीर को ही उल्टा धमका दिया कि वह उस पर दुष्कर्म का केस दर्ज करा देगा। मंगेतर की इस धमकी के बाद समीर ने तय कर लिया कि वह निशा को ही रास्ते से हटा देगा।

ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

घटना के बाद पुलिस ने जब निशा का मोबाइल खंगाला और स्थानीय लोगों से पूछताछ की, तो समीर का नाम प्रमुखता से उभरा। समीर का घर निशा के घर के पास ही था, लेकिन वह गायब मिला। उसका फोन भी बंद था। पुलिस ने घेराबंदी तेज की और गुरुवार सुबह उसे नयागांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें- MP Accident: अनूपपुर में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर पलटने से तीन मासूम बहनों की मौत, बैल को बचाने के प्रयास में हुआ एक्सीडेंट

युवती की हत्या का राजफाश हो गया है। उसका प्रेमी ही आरोपित है। उसने हत्या करना स्वीकार किया है।

-सुरेंद्र नाथ यादव, थाना प्रभारी, गिरवाई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *