सिविल अस्पताल हजीरा में घटना के दौरान वहां मौजूद अन्य मरीजों के स्वजन ने मारपीट का वीडियो बना लिया। साथ ही पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी मे …और पढ़ें

HighLights
- मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिंह अस्पताल में जांच रिपोर्ट लेने पहुंचे थे
- यहां कर्मचारी द्वारा लाइन में लगने को कहने पर विवाद हो गया
- ऑपरेटर ने उन्हें नियम के अनुसार लाइन में आने की बात कही
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। सिविल अस्पताल हजीरा में ड्यूटी पर तैनात डाटा एंट्री आपरेटर मंगल सिंह भदौरिया के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। भाजपा के महाराजा मान सिंह तोमर मंडल के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह अस्पताल में जांच रिपोर्ट लेने पहुंचे थे, जहां लाइन में लगने को कहने पर विवाद हो गया। मंडल अध्यक्ष बिना लाइन के जांच लेने वाले कक्ष में प्रवेश कर गए।
इस पर डाटा एंट्री ऑपरेटर मंगल सिंह ने उन्हें नियम के अनुसार लाइन में आने की बात कही। इससे मंडल अध्यक्ष भड़क गए और यह कहते हुए कर्मचारी पर हाथ उठा दिया कि तुम मुझे जानते नहीं हो, मैं मंडल अध्यक्ष हूं। अस्पताल प्रभारी डॉ. वीर पाल यादव ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज देखी जाएगी और तथ्यों के आधार पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
घटना का वीडियो वायरल
घटना के दौरान वहां मौजूद अन्य मरीजों के स्वजन ने मारपीट का वीडियो बना लिया। साथ ही पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई। इसके बाद कर्मचारियों ने कार्रवाई की मांग को लेकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले को लेकर अस्पताल के कर्मचारियों में आक्रोश है।
उन्होंने सीएम यादव और कलेक्टर रुचिका चौहान से मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने हाथ उठाया था, लेकिन वापस खींच लिया और मारपीट नहीं की गई।
