महाराजपुरा क्षेत्र के रामजानकी गंगादास शाला ट्रस्ट की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ा कि जमकर गोलियां चल गईं, मामले में …और पढ़ें

Publish Date: Sun, 25 Jan 2026 11:33:05 PM (IST)Updated Date: Sun, 25 Jan 2026 11:58:47 PM (IST)

Gwalior News: ट्रस्ट की जमीन पर कब्जे को लेकर जमकर चली गोलियां, हिस्ट्रीशीटर डाल रहा था अड़ंगा, किसान के साथ आया जिला पंचायत सदस्य का पति
जमीन कब्जे को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष (सांकेतिक फोटो)

HighLights

  1. श्रीरामजानकी गंगादास शाला ट्रस्ट की जमीन को लेकर विवाद
  2. जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ने के बाद चली गोलियां
  3. दिनभर पुलिस उलझी रही, एसडीएम को भी बुलवा लिया गया

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर: जिले के महाराजपुरा के सेंधरी गांव में श्रीरामजानकी गंगादास शाला ट्रस्ट की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। जमीन पहले से एक किसान जोत रहा था। इसी जमीन के बगल से लगी जमीन हिस्ट्रीशीटर गुलाब सिंह गुर्जर और उसके साथियों ने खरीद ली।

अब गुलाब और उसके साथी किसान नयनसुख जाटव को जमीन जोतने से रोकते हैं। नयनसुख के समर्थन में भिंड के जिला पंचायत सदस्य संजू जाटव का पति गजराज सिंह जाटव आ गया। गजराज और नयनसुख जमीन की बाउंड्री करा रहे थे, तभी गुलाब व उसके साथी आ गए। इन लोगों ने विवाद शुरू कर दिया। फिर गोली भी चली।

इस घटना के बाद रविवार को दिनभर पुलिस उलझी रही। एसडीएम को भी बुलवा लिया गया। फिलहाल दोनों ही पक्षों को जमीन पर जाने से रोका गया है। पुलिस ने राजस्व विभाग से रिपोर्ट मांगी है। प्रतिबंधात्मक कार्रवाई दोनों पक्षों पर की गई है।हालांकि गोलीबारी के मामले में एफआइआर दर्ज नहीं की गई है।

बता दें कि सेंधरी गांव में ट्रस्ट की करीब पांच बीघा जमीन है। इसकी कीमत करीब आठ करोड़ रुपये है। इस जमीन को पहले छिदरिया जाटव जोतते थे। उन्हें यह जमीन जोतने के लिए ट्रस्ट की ओर से दी गई थी। छिदरिया के दो बेटे नेतराम और नयनसुख आधी-आधी जमीन जोतने लगे। कुछ समय पहले गुलाब सिंह गुर्जर ने इसी जमीन के पास वाली जमीन खरीद ली। गुलाब नयनसुख को परेशान करने लगा। उसे जमीन जोतने से रोकता है।

नयनसुख के समर्थन में गजराज सिंह जाटव भी आ गया। इन लोगों ने बाउंड्री की। तभी गुलाब सिंह गुर्जर अपने साथियों के साथ आ गया। इन लोगों ने विरोध किया। इसी पर झगड़ा हुआ। फिर यहां गोली भी चली। दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर गोली चलाने का आरोप लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- इंदौर निगमायुक्त का अल्टीमेटम, निर्माण स्थल पर हुई दुर्घटना तो इंजीनियर भी होंगे जिम्मेदार, ठेकेदार के साथ उन पर भी गिरेगी गाज

गुलाब पर 24 अपराध दर्ज

गुलाब सिंह गुर्जर अपराधी है। उस पर पहले से भी महाराजपुरा, गोला का मंदिर सहित अन्य थानों में 24 अपराध दर्ज हैं।

जिला पंचायत सदस्य का पति कैसे आया, पड़ताल जारी

सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार का कहना है कि जमीन का विवाद नयनसुख और गुलाब सिंह गुर्जर के बीच चल रहा था। इसमें जिला पंचायत सदस्य का पति गजराज सिंह जाटव कैसे आया। इसे लेकर पड़ताल की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed