शहर की सड़कों पर बुलट के साइलेंसर से गोली जैसी आवाज निकालने वाले चालकों की धरपकड़ शनिवार को की गई। सुबह और शाम को दो-दो घंटे पुलिस ने चौराहों पर चेकिं …और पढ़ें

Publish Date: Sun, 25 Jan 2026 08:37:06 AM (IST)Updated Date: Sun, 25 Jan 2026 08:37:06 AM (IST)

ग्वालियर में 'पटाखा' छोड़ती बुलेट पर पुलिस का एक्शन, 21 गाड़ियां जब्त, 111 चालकों से वसूला 55 हजार जुर्माना
ग्वालियर में ‘पटाखा’ छोड़ती बुलेट पर पुलिस का एक्शन

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। शहर की सड़कों पर बुलट के साइलेंसर से गोली जैसी आवाज निकालने वाले चालकों की धरपकड़ शनिवार को की गई। सुबह और शाम को दो-दो घंटे पुलिस ने चौराहों पर चेकिंग की। इस दौरान 21 बुलट पकड़ी गईं। सबसे ज्यादा कार्रवाई गोला का मंदिर यातायात थाना पुलिस द्वारा की गई।

कई जगह बुलट सवारों ने पुलिस से बचने के लिए विवाद किया। सिफारिश कराई, लेकिन पुलिस ने जुर्माना वसूलकर ही बुलट छोड़ी। इसके अलावा कुछ बुलट जब्त भी की गईं।

पुलिस ने पूरे दिन में बगैर नंबर प्लेट के वाहन दौड़ाने वाले, तीन सवारी और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर भी कार्रवाई की। पुलिस ने पूरे दिन में यातायात नियम तोड़ने वाले 111 वाहन चालकों को पकड़ा। इनसे 55 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

आज शाम से चौराहों पर शुरू होगी चेकिंग, सीमाएं हो जाएंगी सील

सोमवार को गणतंत्र दिवस है। रविवार शाम से ही चौराहों पर चेकिंग शुरू हो जाएगी। शहर की सीमाएं शाम से ही सील हो जाएंगी। बाहर की गाड़ियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

एएसपी ने ट्रैफिक पुलिस जवानों को दी हिदायत

वर्दी पर दिखे नेमप्लेट, दो को निंदा की सजा। एएसपी अनु बेनीवाल ने शहर के चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों को सख्त हिदायत दी है। एएसपी को शिकायत मिली थी कि वर्दी पर नेम प्लेट नहीं लगाते। ऐसे दो पुलिसकर्मियों को एएसपी ने निंदा की सजा दी, जिनकी वर्दी पर नेमप्लेट नहीं थी। अब नेमप्लेट न लगाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- इंदौर-महू के हादसों के बाद ग्वालियर में अलर्ट : 2600 बोरिंग का होगा ‘चेकअप’, 500 को किया जाएगा बंद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed