ग्वालियर गौरव दिवस पर सूफी गायक कैलाश खेर ने सुफियाना गीतों से समां बांध दिया। ग्वालियर व्यापार मेला में हुए कार्यक्रम में उनके लोकप्रिय गीतों पर दर्श …और पढ़ें

Publish Date: Fri, 26 Dec 2025 08:44:46 AM (IST)Updated Date: Fri, 26 Dec 2025 08:44:46 AM (IST)

ग्वालियर गौरव दिवस... आउट आफ कंट्रोल हुई भीड़, कैलाश खेर बोले-  'जानवरगीरी मत कीजिए'
कैलाश खेर का ग्वालियर कॉन्सर्ट में विवाद

HighLights

  1. गौरव दिवस पर कैलाश खेर की सुफियाना प्रस्तुति
  2. लोकप्रिय गीतों पर दर्शक देर रात तक झूमे
  3. ग्वालियर को संस्कृति और अध्यात्म की नगरी बताया

ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्वालियर गौरव दिवस के अवसर पर ग्वालियर व्यापार मेला में आयोजित कैलाश खेर कंसर्ट में गुरुवार की रात भीड़ आउट ऑफ कंट्रोल हो गई। इस पर कैलाश खेर ने गाना छोड़कर फैंस से बोला कि यदि कोई इंस्ट्रुमेंट के निकट आया तो हम शो बंद कर देंगे। उन्होंने कहा, “हमने आपकी प्रशंसा की और आप इतनी जानवरगिरी कर रहे हैं।”

कैसे बिगड़े हालात

दरअसल कैलाश खेर ने कंसर्ट शुरू होने के तकरीबन सवा घंटे बाद प्रशासन से अपील की थी कि मंच और आडियंस के बीच की दूरी बहुत ज्यादा है, बेरिकेड हटा दिए जाएं। इतना सुनकर आडियंस बेरिकेड क्रास कर आगे आ गई। कुछ ही समय बाद उनके फैंस इतने नजदीक आ गए कि टीम को इंस्ट्रुमेंट से छेड़छाड़ का आंदेशा होने लगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed