सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों को अटेंड नहीं करना और संतोषजनक जवाब न देना 14 अधिकारियों को भारी पड़ा है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने इन सभी अधिकार …और पढ़ें

Publish Date: Thu, 29 Jan 2026 10:13:19 AM (IST)Updated Date: Thu, 29 Jan 2026 10:13:19 AM (IST)

ग्वालियर कड़ा एक्शन, सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही पर 14 अधिकारियों को नोटिस, वेतन काटने के भी निर्देश
सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही पर 14 अधिकारियों को नोटिस

नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज शिकायतों को अटेंड नहीं करना और संतोषजनक जवाब न देना 14 अधिकारियों को भारी पड़ा है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने इन सभी अधिकारियों को नोटिस जारी किए हैं। सभी अधिकारियों को नोटिस का जवाब कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।

इनको मिला नोटिस

सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का निराकरण न करने पर जिन अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं, उनमें रवि गोडिया जोनल अधिकारी नगर निगम, डा. साकेत सक्सेना विकासखंड चिकित्सा अधिकारी घाटीगांव लोक स्वास्थ्य विभाग, कुमार अभिषेक खरे सहायक आयुक्त वाणिज्यकर विभाग, सुखदेव शर्मा परिक्षेत्र अधिकारी वन विभाग, मधुलिका तोमर तहसीलदार मुरार, धीरज परिहार नायब तहसीलदार देवरीकलां, शिवदयाल शर्मा नायब तहसीलदार सांखनी, आलोक वर्मा जिला नोडल अधिकारी कृषि उपज मंडी, अशोक शर्मा जिला पंजीयक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग एवं राजेंद्र कुमार शर्मा सहायक आयुक्त अनुसूचित जाति कल्याण विभाग शामिल हैं।

कारण बताओ सूचना पत्र जारी

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को अटेंड नहीं करने पर नितिन कुमार छीपा कार्यपालन यंत्री डबरा ऊर्जा विभाग, देवेंद्र पाल सिंह रीजनल मैनेजर एचडीएफसी बैंक संस्थागत वित्त, महेश कुमार तहसीलदार लश्कर एवं राजेंद्र तिवारी संपदा अधिकारी गृह निर्माण मंडल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं।

वेतन काटने के आदेश जारी

कलेक्टर रुचिका चौहान ने वेतन काटने के आदेश जारी करने के साथ सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से आगाह किया है कि भविष्य में सीएम हेल्पलाइन से संबंधित शिकायतों के निराकरण में पूरी सतर्कता बरतें और अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करें। साथ ही शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए निराकरण सुनिश्चित करें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *