राजधानी भोपाल के पॉश इलाके शाहपुरा में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। लक्ष्मी कैंपस क्षेत्र में रहने वाले पांच स्ट्रीट डॉग्स (एक पिल्ले सहित) को जहरीला भोजन खिलाकर मार डाला गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय निवासियों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना स्थल की ओर जाने वाले सभी रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। स्थानीय लोगों ने इस वारदात के पीछे असामाजिक तत्वों का हाथ होने की आशंका जताई है।
शाहपुरा थाना प्रभारी लोकेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि 25 जनवरी के बाद जब कॉलोनी में कुत्ते दिखाई नहीं दिए, तो कुछ रहवासियों ने उनकी तलाश शुरू की। पास के एक सुनसान मैदान में झाड़ियों के पीछे पहले दो कुत्ते मृत अवस्था में मिले। कुछ दूरी पर जाने पर दो और कुत्ते तथा एक पिल्ला भी पड़ा मिला। सभी कुत्ते बेहोशी की हालत में थे।
स्थानीय लोगों और पशु प्रेमियों की मदद से कुत्तों को पशु चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने पुष्टि की कि कुत्तों को जहरीला पदार्थ खिलाया गया था। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई।
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर हादसे में शहीद हुए CRPF जवान का मंदसौर में हुआ अंतिम संस्कार, नम हुई सबकी आंखें
चार दिन बाद सामने आया मामला
थाना प्रभारी ने बताया कि स्ट्रीट डॉग्स की मौत 25 जनवरी को ही हो चुकी थी, लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा 28 जनवरी की रात थाने में शिकायत की गई। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
पशु प्रेमी बिंदू रमाकांत ने बताया कि कॉलोनी के रहवासी स्ट्रीट डॉग्स की नियमित देखभाल करते थे। जब अचानक सभी कुत्ते गायब मिले तो तलाश शुरू की गई। सुनसान मैदान में पांचों कुत्ते बेहोशी की हालत में पड़े मिले, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
इलाज के दौरान दो कुत्तों की मौत
पांच में से दो कुत्तों की मौत निजी पशु चिकित्सक के अस्पताल में इलाज के दौरान हुई, जबकि तीन कुत्तों की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी। डॉक्टरों के अनुसार जहरीले पदार्थ के असर से कुत्तों के अंग धीरे-धीरे फेल होते गए और शरीर ने काम करना बंद कर दिया। सभी की मौत का कारण जहरीला पदार्थ सेवन बताया गया है।
