भोपाल से किसान कल्याण की एक बड़ी पहल सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की किसान हितैषी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने ‘किसान कल्याण स्वाभिमान पर्व’ की शुरुआत की है। इसके तहत प्रदेशभर में लोक-जनजातीय उत्सवों के साथ राज्य स्तरीय मेगा इनामी क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसके पुरस्कारों की कुल राशि करीब 6.50 करोड़ रुपए है। संस्कृति विभाग अंतर्गत वीर भारत न्यास और किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग की इस संयुक्त पहल का पहला चरण 15 मार्च 2026 तक चलेगा। जानकारी संस्कृति संचालनालय के संचालक एन.पी. नामदेव और मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार व वीर भारत न्यास के न्यासी सचिव श्रीराम तिवारी ने प्रेस वार्ता में दी।

ट्रैक्टर, बुलेट और ई-स्कूटर जीतने का मौका

इस क्विज को देश की अब तक की सबसे बड़ी किसान-केंद्रित प्रतियोगिता बताया जा रहा है। जिसमें प्रथम पुरस्कार- 55 ट्रैक्टर, द्वितीय पुरस्कार- 55 बुलेट मोटरसाइकिल,तृतीय पुरस्कार-55 ई-स्कूटर इसके अलावा हर जिले में 55 किसान विकास केंद्र और 55 कृषि उपज मंडियों को 11,000 नगद सहित अन्य आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। विजेताओं का चयन जिलावार लॉटरी सिस्टम से होगा, ताकि सभी अंचलों के किसानों को समान अवसर मिल सके।

खेती, संस्कृति और योजनाओं का संगम

श्रीराम तिवारी ने बताया कि बुंदेलखंड, बघेलखंड, मालवा, निमाड़ और महाकौशल अंचलों में सालभर लोक और जनजातीय कलाओं के माध्यम से कार्यक्रम होंगे। इनमें खेती, किसान जीवन, परंपरा और सरकारी योजनाओं का रचनात्मक समन्वय देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें-विधायक रामेश्वर शर्मा बोले-उर्दू स्वीकार्य तो गीता पर ऐतराज क्यों?

ऑनलाइन क्विज, ऑफलाइन सहयोग

क्विज पूरी तरह ऑनलाइन होगी और इसे www.veerbharatnyas.com पर आयोजित किया जा रहा है। किसानों को पंचायत स्तर के किसान विकास केंद्रों, कृषि मंडियों और शासकीय तंत्र से तकनीकी सहयोग दिया जाएगा, ताकि कोई भी किसान जानकारी या संसाधन के अभाव में पीछे न रह जाए।

यह भी पढ़ें-एम्स की लिफ्ट में चेन स्नेचिंग का आरोपी गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड पर खर्च बना अपराध की वजह

योजनाओं पर आधारित सवाल

क्विज में पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, सिंचाई योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, भावांतर भुगतान, गोपालन योजना जैसी प्रमुख योजनाओं पर प्रश्न पूछे जाएंगे।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *