नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर: गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित समारोह में ग्वालियर के युवाओं की भागीदारी की ‘झांकी’ आज जमेगी। चार अलग-अलग विधाओं में कुल 68 युवा परेड में हिस्सा लेंगे। इनमें शहर के 14 एनसीसी कैडेट्स पहली बार तलवार के साथ परेड करेंगे।

सिंधिया स्कूल फोर्ट का 45 छात्रों का ब्रास बैंड दल अलग-अलग इंस्ट्रुमेंट बजाते हुए चलेगा। राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय की सात छात्राएं कथक नृत्य करेंगी। इसके साथ ही एनएसएस के दो छात्र भी परेड का हिस्सा बनेंगे। यह पहला मौका है, जब इतने अधिक युवाओं को कर्तव्य पथ पर प्रस्तुति देने का मौका मिल रहा है। इसको लेकर युवाओं के साथ ही शिक्षकों में भी जबरदस्त उत्साह है।

नौ इंस्ट्रुमेंट बजाएंगे 45 छात्र

सिंधिया स्कूल फोर्ट के ब्रास बैंड में 45 छात्र शामिल हैं। ये छात्र क्लारीनेट, सेक्सोफोन, ट्रम्पेट, ट्रोमबोन, इफाेनियम, सरकल बास, सिम्बल, साइड ड्रम और बास ड्रम्स के साथ परफार्म करेंगे। इस टीम के लीडर छात्र यश निथारवाल हैं। इस टीम को बैंड मास्टर अशोक कुमार का मार्गदर्शन मिल रहा है। टीम में कक्षा छह, सात, आठ, नौ और 11वीं के छात्र शामिल हैं। मास्टर अशोक ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर बेहतर परफार्मेंस के लिए छात्रों ने खूब मेहनत की है।

पहली बार विश्वविद्यालय को मिला मौका

राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के कथक नृत्य विभाग से तनुष्का, विवेक, वंशिका, शिवानी, पूजा, प्रांजल, अनु तिवारी कथक नृत्य का प्रदर्शन करती नजर आएंगी। ये सभी संगीत विश्वविद्यालय के कथक नृत्य विभाग की विभागाध्यक्ष डा अंजना झा के मार्गदर्शन में दिल्ली पहुंचे हैं। इसके साथ ही एनएसएस से अंतरा चाव्हाण और विनोद सेन भी परेड में शामिल होंगे।

हाथ में तलवार लेकर करेंगे परेड

परेड में हाथ में तलवार लेेकर 14 कैडेट्स परेड करेंगे। इनमें 15 एमपी बटालियन से सुधीर सिंह, अभिषेक सिंह तोमर, गोंगेश पाल, र्शार्य शर्मा, हार्दिक सिंघल, 35 एमपी बटालियन से राहुल अहिरवार, थ्री एमपी नेवल से रुद्रांश सोनी, आकांक्षा शर्मा, निकिता तोमर, वर्तिका शर्मा, निखिल जाटव, 8 एमपी बटालियन से सानिया बानो, थ्री एमपी बटालियन से कविता सोनी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें Padma Awards 2026: ही-मैन धर्मेंद्र को मरणोपरांत पद्म विभूषण, ममूटी और अलका याग्निक को पद्म भूषण, देखें पूरी लिस्ट

28 जनवरी को प्रधानमंत्री के सामने होगी सलामी

26 जनवरी की परेड के बाद ये कैडेट्स 28 जनवरी को करियप्पा मैदान नई दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री रैली में भी भाग लेंगे, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं कैडेट्स की सलामी लेंगे। यह अवसर कैडेट्स के लिए सम्मान और गौरव का क्षण होगा।

एक माह पहले पहुंच चुकी थी टीम

इस आयोजन का हिस्सा बनने के लिए लगभग एक माह पूर्व शहर के कुछ युवा दिल्ली पहुंच चुके थे। यहां उन्होंने रिपब्लिक डे कैंप में रहकर सुबह से शाम तक कठिन प्रशिक्षण लिया और रिहर्सल की। कैडेट्स ने प्रतिदिन पांच से आठ घंटे फिजिकल ट्रेनिंग, ड्रिल अभ्यास, तलवार संचालन, अनुशासन और टीमवर्क पर फोकस किया।

विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की निगरानी में युवाओं ने अपनी-अपनी विधाओं में निखार लाया। ताकि परेड के दौरान अन्य साथियों से तालमेल बिठाते हुए अपना बेस्ट परफार्मेंस दे सकें।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *